Bank Open Or Close Today: आज अगर आप बैंक के काम से अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जा रहे हैं तो जरा रुकिए. क्योंकि आज शनिवार है. आरबीआई के नियमों के अनुसार बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है. ऐसे में अगर आप बैंक के काम से निकल रहे हैं तो आज रहने दें.
वैसे देखा जाए तो नवंबर में त्योहारों की कोई कमी नहीं रही. सभी जरूरी त्योहार पहले हफ्ते में ही खत्म हो गए और इस वीकेंड किसी भी राज्य में त्योहार से जुड़ी छुट्टी नहीं है. बैंक सिर्फ अपने तय वीकली ऑफ पर बंद रहते हैं.
अब किराए पर रहना हुआ आसान, सरकार ने बनाएं नए नियम; जानें क्या है नया रेंट एग्रीमेंट 2025?
RBI के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, बाकी नवंबर में कोई और बैंक हॉलिडे नहीं है, सिवाय आम चौथे शनिवार और रविवार के. इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे.
कैसे करें पैसों का लेन-देन
इसमें डिजिटल सर्विसेज और ATM की मदद ले सकते हैं. कस्टमर नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM के जरिए सर्विसेज लेना जारी रख सकते हैं. हालांकि, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत चेक क्लियरिंग और दूसरी ओवर-द-काउंटर सर्विसेज उपलब्ध नहीं होंगी.
क्रेडिट/डेबिट कार्ड एप्लीकेशन, अकाउंट मेंटेनेंस, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन और लॉकर एप्लीकेशन जैसी सर्विस भी डिजिटली इस्तेमाल की जा सकती हैं.
आज फुल करा लें तेल की टंकी, इन शहरों में गिर गए पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि बैंकों के खुलने का समय अलग-अलग होता है. जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच काम करते हैं.
वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के काम करने का समय थोड़ा बढ़ा हुआ है. ये बैंक सुबह 9:45 बजे से शाम 4:45 बजे या सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच काम करता है, और केनरा बैंक आमतौर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक काम करता है.
जबकि एक्सिस, ICICI, HDFC, यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बैंक ब्रांच के हिसाब से सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे या दोपहर 3:30 बजे तक काम करते हैं.










