---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Holiday: देश के इन 4 राज्यों में आज बैंकों में अवकाश क्यों? कस्टमर्स खबर देखकर ही प्लानिंग बनाएं

Bank Holiday on 15 April 2025: आज यानी 15 अप्रैल, मंगलवार को देश कुछ बैंक बंद रहेंगे, लेकिन क्यों? और किन राज्यों में बैंकों की आज छुट्टी रहेगी? आइए जानते है।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 15, 2025 07:10
Bank Holiday on 15 April 2025:
15 अप्रैल को बैंक बंद

Bank Holiday on 15 April 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से पहले छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दिया जाता है। आज 15 अप्रैल, मंगलवार को देश में कुछ जगह बैंकों के कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी। इसका मतलब ये हैं कि 15 अप्रैल को देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहक अपना बैंक से जुड़ा काम नहीं निपटा सकेंगे। बैंक बंद होने के पीछे आज क्या वजह है? क्यों और किन राज्यों में बैंकों की छुट्टी है? आइए विस्तार से जानते हैं।

किन कारण से बैंकों की रहेगी छुट्टी?

RBI के अनुसार देश के चार राज्यों में आज बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। इसके पीछे की वजह लोकल त्योहार है। दरअसल, देश के चार राज्यों में उनके राज्य से संबंधित उत्सव है जिस वजह से वहां के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, देश के अन्य सभी बैंक बंद रहेंगे।

---विज्ञापन---

15 अप्रैल को किन 4 राज्यों में बैंक बंद?

  1. असम में बोहाग बिहू के अवसर पर राज्य के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  2. पश्चिम बंगाल में बंगाली न्यू ईयर (पोइला बोइशाख) में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  3. अरुणाचल प्रदेश में सांस्कृतिक उत्सव के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  4. हिमाचल प्रदेश में हिमाचल डे के अवसर पर राज्य में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

ऑनलाइन बैंकिंग सेवा चालू

जिन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे वहां के ग्राहक डिजिटल बैंकिंग सर्विस के माध्यम से अपने कुछ काम निपटा सकते हैं। जैसे- नेट बैंकिंग, UPI पेमेंट, मोबाइल बैंकिंग आदि। पैसे निकासी के लिए ATM सर्विस उपलब्ध रहेगी। पानी या बिजली का बिल भरने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस चालू रहेगी। ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से अन्य काम भी निपटा सकेंगे।

अप्रैल में कब-कब बैंक रहेंगे बंद

  • 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है और राजस्थान, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, श्रीनगर और असम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 21 अप्रैल को गरिया पूजा (आदिवासी त्योहार) के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 अप्रैल को बसवा जयंती और अक्षय तृतीया के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Sasta Recharge Plan: सिर्फ 319 रुपये 90 दिनों के लिए JioHotstar फ्री! मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा का भी फायदा

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 15, 2025 07:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें