---विज्ञापन---

Bank Fraud Alert: इन 3 मैसेज को करें इग्नोर, वरना बैंक खाता हो जाएगा खाली!

Bank Fraud Alert: अगर आप नहीं चाहते कि आपके साथ कोई बैंक फ्रॉड हो, तो कुछ बातों का ध्यान रखें और बैंक के इन मैसेज को नजरअंदाज करने करें।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 18, 2023 10:17
Share :
fake bank text messages hsbc, text from bank saying unusual activity, fake bank text message generator, free fake bank text messages, hsbc sms transaction alert, bank of america text alert number, debit card alert text message, fake message, fraud, scam

Bank Fraud Message Alert: क्या आपके फोन पर भी बैंक की ओर से मैसेज आता है? अगर फोन में क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से संबंधित नोटिफिकेशन मैसेज आता है या अन्य तरह का कोई बैंक से जुड़ा मैसेज आता है? तो उसका जवाब देते हैं या नजरअंदाज करते हैं?

पिछले कुछ सालों से फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। ऐसे में किसी भी तरह के मैसेज का रिस्पॉन्स करना हमारे लिए सही नहीं है। अगर आपके फोन में भी ढेरों मैसेज सिर्फ बैंक से संबंधित हैं तो उन्हें लेकर सतर्क रहें। इस तरह के मैसेज का रिस्पॉन्स करना भी आपके बैंक खाते के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। यहां तक कि बैंक खाता खाली भी हो सकता है। आइए कुछ ऐसे मैसेज के बारे में जानते हैं जिन्हें नजरअंदाज करना ही सही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- 31 December से पहले निपटाएं 5 काम; वरना…

ऑफर्स मैसेज से सावधान

आपके फोन में अगर बैंक ऑफर के नाम से मैसेज आए तो इसे नजरअंदाज करने में ही आपकी भलाई है। स्कैमर्स कई बार लोगों को ऑफर का झांसा देकर ठगने की कोशिश करते हैं। ऑफर के नाम पर लिंक पर क्लिक करने या मैसेज का रिस्पॉन्स करने के लिए कहा जाएगा, जिससे वो आपके फोन को हैक कर सकते हैं और फिर बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

लोन अप्रूवल

हैकर्स की नजर सभी के फोनों पर बनी रहती है। यहां तक कि वो चालाकी से आपकी सर्चिंग को भी ट्रैक करने की कोशिश करते हैं। अगर उन्हें पता चलता है कि आप लोन लेना चाह रहे हैं, तो आपके फोन नंबर पर प्री अप्रूवल लोन का भी मैसेज आने लगता है, जिसे नजरअंदाज करना ही सही है। वरना इस तरह के बैंक लोन मैसेज से आपके खाते को खतरा हो सकता है। वीडियो में देखिए कि कैसे बिना किसी OTP के भी बैंक अकाउंट खाली हो सकता है?

बैंक खाते से पैसे कटने का मैसेज

कई बार फ्रॉडस्टर लोगों को झांसे में लेने के लिए फेक मैसेज भी भेज देते हैं, जिसमें लिखा होता है कि आपके खाते से XXXXX रुपये कट गए हैं। अगर आपने ये ट्रांजेक्शन नहीं की है तो लिंक पर क्लिक करें या इस फोन नंबर पर कॉल करें।

इस तरह का मैसेज कई बार फ्रॉड भी हो सकता है, जिसका रिस्पॉन्स करना सही नहीं है। अगर आपको लगता है कि बैंक खाते से पैसे कटे हैं तो पहले अपने बैंकिंग ऐप में देखें, उसके बाद बैंक ब्रांच से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें- 5 दिन के लिए सस्ता हुआ सोना!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 18, 2023 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें