---विज्ञापन---

Sovereign Gold Bond: 5 दिन के लिए सस्ता हुआ सोना! जानिए कब और कहां से खरीदने का मौका?

Sovereign Gold Bond Scheme: गोल्ड में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आने वाले 5 दिनों में आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 17, 2023 15:31
Share :
sovereign gold bond zerodha, sovereign gold bond upcoming issues 2023, sovereign gold bond dates, sovereign gold bond calculator, sovereign gold bond interest rate, sovereign gold bond returns, how to buy sovereign gold bond online, sovereign gold bond dates 2023, sovereign gold bond, sovereign gold bond scheme, gold scheme

Sovereign Gold Bond Scheme: जब बात आती है कहीं निवेश करने की तो भारत में ज्यादातर लोग गोल्ड में निवेश करना पसंद करते हैं। कई लोगों का मानना है कि सोने में निवेश करने से कभी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा। आए दिन सोने के भाव हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले साल की तुलना में सोने के दामों ने आसमान छू लिया है। गोल्ड को निवेश के तौर पर बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। ये भी एक कारण है कि लोग किसी त्योहार, खास मौके या शादी के बहाने ही सही सोने को खरीदना पसंद करते हैं।

अगर आप भी गोल्ड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आने वाले 5 दिन आपके लिए खास हो सकते हैं। इस दौरान सोने की कीमत कम (Cheapest Gold) होने वाली है और आप 1 ग्राम सोने को सिर्फ 6,199 रुपये में खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं कब और कहां से आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ये हैं ज्वैलर्स और बैंकों की गोल्ड स्कीम (Gold Schemes)

कैसे मिलेगा सस्ता सोना? 

दरअसल, 18 दिसंबर, सोमवार को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के सीरीज-3 की सेल शुरू होने के लिए तैयार है। इस दौरान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के प्रति ग्राम की कीमत 6,199 रुपये है। ऐसे में आप 1 ग्राम सोने को 6,199 रुपये में खरीद सकेंगे। सस्ते में गोल्ड लेना चाहते हैं तो आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

कब मिलेगा सस्ते में गोल्ड?

गोल्ड में निवेश करना है तो आप इसी महीने Sovereign Gold Bonds का फायदा उठा सकते हैं। 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 की सीरीज-3 खुलेगी। इसके बाद साल 2024 में 12 फरवरी से 16 फरवरी के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की सीरीज-4 खुलेगी।

वीडियो में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज 3 (Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 Series III) के बारे में जानते हैं। 

कहां से खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?

  1. स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Stock Holding Corporation of India Limited)
  2. क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Clearing Corporation of India Limited)
  3. स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Stock Holding Corporation of India Limited)
  4. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (Bombay Stock Exchange Limited)
  5. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (National Stock Exchange of India Limited)
  6. डाकघर (Post Office)

ये भी पढ़ें- Post Office: 5 लाख रुपये पर 2.25 लाख रुपये ब्याज

इन सभी जगहों पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश कर सकते हैं। निवेश करने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके को अपना सकते हैं। इस योजना के तहत आपको सालाना 2.50 प्रतिशत ब्याज का फायदा मिलेगा। 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 17, 2023 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें