---विज्ञापन---

कहीं हो न जाए देरी! 31 December से पहले निपटाएं 5 काम; वरना बढ़ सकती है आपकी परेशानी

31 December Deadline:- कहीं आपका भी नुकसान न हो जाए, इसलिए पहले ही 5 कामों को जान लें, जिन्हें 31 दिसंबर 2023 से पहले निपटाना जरूरी है।

Edited By : Simran Singh | Dec 17, 2023 18:29
Share :
31 December for Financial Works Deadline , 31 December 2023 Deadline, bank locker agreement, bank 31 December 2023 Deadline, sbi, state bank of india

31 December Deadline:- बस कुछ ही दिनों में साल 2024 की शुरुआत हो जाएगी और साल 2023 को हम अलविदा कह देंगे। हालांकि, इससे पहले हम सभी के लिए जरूरी है कि कुछ कामों को देर होने से पहले निपटा लिया जाए। साल 2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर तक (31 December Financial Deadline) आपके पास कुछ काम को निपटाने का आखिरी मौका है। जबकि, कुछ ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए 31 दिसंबर 2023 ही आखिरी मौका है। आइए आपको 5 ऐसे काम बताते हैं जिन्हें 31 तारीख से पहले निपटाना जरूरी है।

State Bank of India Offers Deadline

निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप भारतीय स्टेट बैंक की खास योजना का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, SBI की ओर से अमृत ​​कलश योजना (Amrit Kalash Yojana) का फायदा दिया जा रहा है। इसका फायदा आप 31 दिसंबर 2023 तक उठा सकते हैं। इसके बाद अमृत ​​कलश योजना में निवेश नहीं किया जा सकता है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 7.10 प्रतिशत ब्याज का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Sovereign Gold Bond: 5 दिन के लिए सस्ता हुआ सोना! 

Bank Locker Agreement Sign Deadline

भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के मुताबिक सभी बैकों के लिए नए लॉकर के लिए एग्रीमेंट पर साइन करवाना जरूरी है। इसके लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है। आखिरी तारीख से पहले लॉकर के नए समझौते पर साइन जरूर कर लें।

BOB Festive offer

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के फेस्टिवल ऑफर का फायदा आप 31 दिसंबर 2023 तक उठा सकते हैं। इस त्योहारी ऑफर के तहत शानदार ब्याज दर पर लोन मिल रहा है। आप कई तरह के लोन का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- SBI ग्राहक लोन लेना से पहले जान लें नया ब्याज दर

Demat Account Nominee Deadline

म्यूचुअल फंड निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है और इसके खाते के साथ नॉमिनी नेम को भी जोड़ना जरूरी है। इस काम को 31 दिसंबर 2023 से पहले कर लें, वरना आपके लिए खाते को चलाने में समस्या हो सकती है। वीडियो के जरिए जानिए Demat Account कैसे बनाते हैं?

SBI Loan Offer

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप 31 दिसंबर तक बिना 65 बेसिस प्वाइंट के होम लोन ले सकते हैं। ऑफर के तहत आपको 8.40% सालाना ब्याज दर और 0.17% प्रोसेसिंग फीस के साथ होम लोन मिल रहा है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 17, 2023 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें