---विज्ञापन---

Bank FD: एक्सिस बैंक ने की एफडी पर ज्यादा ब्याज देने की घोषणा, जानिए कितना बढ़ा इंटेरेस्ट रेट

Axis Bank Bulk FD rates: निजी क्षेत्र के शीर्ष ऋणदाताओं में से एक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बल्क एफडी दरों पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 5 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं। परिवर्तन के बाद, बैंक वर्तमान में 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 6, 2022 15:37
Share :
axis

Axis Bank Bulk FD rates: निजी क्षेत्र के शीर्ष ऋणदाताओं में से एक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बल्क एफडी दरों पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 5 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं। परिवर्तन के बाद, बैंक वर्तमान में 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की परिपक्वता वाली जमाओं पर जो ब्याज दर प्रदान कर रहा है वो 4.65% से 6.30% तक है।

एक्सिस बैंक बल्क एफडी दरें

7 दिनों से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली ₹5 करोड़ से ₹10 करोड़ से कम की जमा राशि पर, बैंक 4.65% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 15 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली पर, एक्सिस बैंक 5.00 फीसदी की ब्याज दर देता है। 46 दिनों से 6 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.00% की ब्याज दर मिलेगी जबकि 6 महीने से 9 महीने में परिपक्व होने पर 6.35% की ब्याज दर मिलेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  Gold Price Today, 6 December 2022: सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ-इंदौर तक ये है रेट

एक्सिस बैंक 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.40% की ब्याज दर और 1 साल से 13 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.00% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

---विज्ञापन---

13 महीने से 3 साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर, एक्सिस बैंक अब 6.80% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 3 साल से 10 साल में परिपक्व होने पर अब 6.30% की ब्याज दर मिलेगी।

एक्सिस बैंक Non Callable FD Rates

एक्सिस बैंक ने गैर-प्रतिदेय जमा पर ब्याज दरों में भी संशोधन किया है। इसमें समय से पहले निकासी की अनुमति नहीं होती बै। ₹2 करोड़ से ₹5 करोड़ से कम की जमा पर, बैंक 30 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाले खातों पर 5.00% की ब्याज दर और 46 दिनों से 3 महीने में परिपक्व होने वालों पर 6.00% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

और पढ़िए –  Pradhanmantri Nari Shakti Yojana! इन महिलाओं को मिलने वाले 2.20 लाख रुपये को लेकर मोदी सरकार ने जारी किया बड़ा अपडेट

3 महीने से 6 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.30% की ब्याज दर मिलेगी और 6 महीने से 9 महीने में परिपक्व होने पर अब 6.55% की ब्याज दर मिलेगी।

एक्सिस बैंक 9 महीने से 1 साल की अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.80% की ब्याज दर और 1 वर्ष से 1 वर्ष 5 दिन से कम अवधि की परिपक्वता पर 7.20% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 1 साल 5 दिन से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7% की ब्याज दर दे रहा है और 3 साल से 10 साल में मैच्योर होने पर बैंक 6.80% की ब्याज दर का दावा करता है।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Dec 06, 2022 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें