Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: आज धनतेरस के साथ 29 अक्टूबर को आयुर्वेद दिवस भी मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों लोगों को तोहफा दिया है। आज पीएम मोदी ने PM-JAY योजना के दायरे को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी करीब 12850 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली परियोजनाओं की शुरुआत की है। जन आरोग्य योजना से लाभार्थियों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे? इसके कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? पढ़ें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी।
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में इस योजना को शुरू किया था। इसके तहत स्कीम के दायरे में आने वाले हर शख्स को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है। इस योजना के तहत पात्र हर शख्स 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवा सकता है। योजना के तहत कुल 29,648 अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है। इस योजना के तहत पहले करीब 1760 बीमारियों का इलाज कराया जा सकता था, जिसमें से बाद में 196 बीमारियों हो हटा दिया गया। यह योजना अभी दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चलाई जा रही है।
वहीं, अब 6 साल बाद आज आयुर्वेद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना का दायरा बढ़ा दिया है। लेकिन बदलाव सिर्फ 70 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए किया गया है। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी बीते दिन दी थी, उन्होंने कहा था कि योजना का विस्तार किया जा रहा है।
Tomorrow, on Ayurveda Day at around 12:30 PM, important schemes relating to the healthcare sector would either be launched or their foundation stones will be laid. In a historic moment, Ayushman Bharat will be expanded by launching the scheme to provide healthcare to all those…
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2024
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat पर ताजा अपडेट, लाभार्थियों को राहत-AB-PMJAY में जुड़ेंगी नई बीमारियां
किन बीमारियों का करा सकते हैं इलाज?
आयुष्मान भारत योजना के तहत एक कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड से कैंसर, हार्ट डिजीज, किडनी से जुड़ी बीमारियां, कोरोना, मोतियाबिंद, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, घुटना और कूल्हे का रिप्लेसमेंट जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/YcnWh94ddv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2024
कैसे करें अप्लाई?
आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें। लॉगिन करने के लिए फोन नंबर देना होगा। लॉगिन करने के बाद सबसे पहले ये देख लेंकि आप इस योजना के लिए पात्र हैं कि नहीं। पात्रता जांचने के बाद आगे जाएंगे तो एक OTP आएगा। इसको भर दें, इसके बाद स्क्रीन पर राज्यों का ऑप्शन दिखेगा। उसमें से अपना शहर चुनें, मांगी कई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर दें। इसके बाद ही आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र होंगे। कार्ड pmjay.gov.in की वेबसाइट पर भी बनाया जा सकता है। इसमें जो जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे उसमें आधार कार्ड, पर्मानेंट एड्रेस प्रूफ, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होगा।
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat से जुड़े हर सवाल का जवाब, कैसे बुजुर्गों के लिए फायदेमंद है योजना?