इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के बाजार में फिर से रौनक लौटती दिखाई दे रही है। आज यानी 28 अप्रैल को दो कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं। इनके अलावा भी इस हफ्ते कुछ आईपीओ आने वाले हैं। शेयर मार्केट में पांच महीनों के दबाव की वजह से कंपनियां अपने आईपीओ लाने से बच रही थीं। अब जब हालात सामान्य होते दिखाई दे रहे हैं, तो IPO मार्केट के फिर से गुलजार होने की उम्मीद बढ़ गई है।
Ather Energy Ltd
मेनबोर्ड में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ आज खुला है। इसमें निवेशक 30 अप्रैल तक दांव लगा सकते हैं। यह 2980.76 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है। इसमें 8.18 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.11 करोड़ शेयरों का बिक्री ऑफर (OFS) शामिल है। एथर एनर्जी के प्रमोटर तरुण संजय मेहता, स्वप्निल बबनलाल जैन और एचएमसीएल हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर है। इसका न्यूनतम लॉट साइज 46 शेयर का है। इसका मतलब है कि निवेशकों को कम से कम 46 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। शेयर अलॉटमेंट 2 मई और लिस्टिंग 6 मई को हो सकती है।
Iware Supplychain Services
इवेयर सप्लाईचेन सर्विसेज का आईपीओ भी आज ओपन हुआ है और इसमें 30 अप्रैल तक दांव लगाया जा सकता है। कंपनी की योजना IPO के जरिए 27.13 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 95 प्रति शेयर है। इसका न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयर का है। इस हिसाब से निवेशकों को कम से कम 1,14,000 निवेश करना होगा। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 2 मई और लिस्टिंग 6 मई को हो सकती है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 95 पर ट्रेड कर रहे थे, यानी इस पर कोई प्रीमियम नहीं दिख रहा है।
कल आएंगे ये IPOs
अरुणया ऑर्गेनिक्स का आईपीओ कल यानी 29 अप्रैल को खुलेगा और 2 मई को बंद होगा। यह 33.99 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है। इसमें 52.60 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 6 लाख शेयरों का बिक्री ऑफर शामिल है। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 55 से 58 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। इसी तरह, केनरिक इंडस्ट्रीज IPO 29 अप्रैल को खुलकर 6 मई को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 25 प्रति शेयर है। जबकि वैगन्स लर्निंग का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 2 मई को खुलेगा और निवेशक इसमें 6 मई तक दांव लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 78 से 82 रुपये प्रति शेयर है।