---विज्ञापन---

बिजनेस

अंबुजा बनी दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी, 100 MTPA लिमिट को किया क्रॉस

अडाणी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मंगलवार को समूह प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस वित्त वर्ष में कंपनी ने 100 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता को पार कर लिया है। कंपनी की वार्षिक पीटीए में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 29, 2025 16:41
Ambuja

अडाणी समूह की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025 को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों में कंपनी की उपलब्धियों का जिक्र किया गया है। बताया गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी ने 5158 करोड़ रुपये की उच्चतम 9 फीसदी वार्षिक पीएटी वृद्धि दर्ज की है। पिछले वित्त वर्ष में 100 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता को अंबुजा सीमेंट्स ने पार कर लिया था। इसके साथ ही अंबुजा दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन चुकी है। कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक राजस्व 35045 करोड़ रुपये दर्ज किया है। हर साल कंपनी का राजस्व लगभग 6 फीसदी तक बढ़ा है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में 65.2 मिलियन टन का Highest Annual Volume दिया है, जोकि पहले से 10 फीसदी तक अधिक है।

यह भी पढ़ें:‘कांग्रेस एक फ्यूज बल्ब…’, ‘गायब’ पोस्ट पर विष्णु देव साय का पलटवार; इमरजेंसी का किया जिक्र

---विज्ञापन---

तिमाही में कंपनी ने अपना अधिकतम EBITDA 1868 करोड़ रुपये दर्ज किया है, यह आंकड़ा भी पिछले साल से 10 फीसदी ज्यादा है। स्टैंडअलोन आधार पर PAT 75 फीसदी बढ़कर 929 करोड़ रुपये तक दर्ज किया गया है। कंपनी की परफॉर्मेंस केपीआई समर्थित मापदंडों पर आधारित है। कंपनी ने मौजूदा उपलब्धियों का श्रेय लचीलापन, अधिगृहीत परिसंपत्तियों का मूल्य निष्कर्षण, स्वस्थ वॉल्यूम वृद्धि, बढ़ी हुई लागत, नेतृत्व और समूह के आपसी तालमेल को दिया है।

2028 तक 140 MTPA का टारगेट

अंबुजा सीमेंट्स के CEO विनोद बहेटी ने बताया कि यह साल अंबुजा सीमेंट्स की प्रगति में मील का पत्थर साबित हुआ है। हम लोगों ने 100 MTPA क्षमता को पार कर लिया है। वित्त वर्ष 2026 के अंत तक 118 MTPA क्षमता प्राप्त करने का टारगेट उनकी कंपनी ने रखा है। 2028 तक उम्मीद है कि हम लोग 140 MTPA के टारगेट के नजदीक होंगे। हमारी महत्वाकांक्षा, लचीलापन और उद्देश्य से ही यह सब संभव हो पाया है। भारत 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, हम भी देश के बुनियादी ढांचे के निर्माण में अपनी भूमिका को लेकर काम कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

बंगाल में ऊर्जा क्षमता चालू

कंपनी ने फरक्का (पश्चिम बंगाल) में 2.4 MTPA ब्राउनफील्ड विस्तार का संचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा विभिन्न संयंत्रों में 0.5 MTPA की Debottlenecking की गई है। इस प्लांट की क्षमता 1000 मेगावाट है, शुरुआत में 299 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता चालू की गई है। जून 2026 तक पूरी क्षमता चालू कर दी जाएगी। कंपनी ने अपनी लॉजिस्टिक्स लागत में 2 फीसदी कमी करके 1238 रुपये प्रति टन कर दिया है। अंबुजा सीमेंट ने पिछले साल अक्टूबर में 8100 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर ओसीएल का अधिग्रहण किया था।

यह भी पढ़ें:‘पाकिस्तान के प्रवक्ता…’, सपा पर भड़के योगी आदित्यनाथ, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दे डाली ये नसीहत

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 29, 2025 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें