---विज्ञापन---

Akshaya Tritiya: ऑल टाइम हाई से 2000 रुपये सस्ता है सोना, खरीदने का सुनहरा अवसर

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सस्ते में सोना खरीदने का अच्छा मौका है। गुरुवार को सोने की कीमत में गिरावट आई। ऐसे में गुरुवार को सोने के रेट अपने ऑल-टाइम हाई से 3 फीसदी कम रहे।

Edited By : Simran Singh | Updated: May 9, 2024 19:59
Share :
Akshaya Tritiya 2024 Gold Price

Akshaya Tritiya 2024 Gold Price: देशभर में 10 मई यानी शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस अवसर पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो सस्ता सोना खरीदने का यह एक सुनहरा अवसर है। पिछले महीने 19 अप्रैल को सोना अपने ऑल टाइम हाई यानी 74,340 रुपये पर पहुंच गया था। आज यानी गुरुवार को सोने की कीमत 72,160 रुपये है। ऐसे में यह अपने ऑल टाइम हाई से 2180 रुपये कम है।

एक साल में 20 फीसदी बढ़ गई कीमत

---विज्ञापन---

सोने की कीमत की तुलना अगर पिछले साल अक्षय तृतीया वाले दिन की कीमत से करें तो इसमें करीब 20 फीसदी का उछाल आया है। पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 59,845 रुपये थी। आज यह कीमत करीब 20 फीसदी यानी 12,315 रुपये बढ़कर 72,160 रुपये हो गई है। ऐसे में सोने ने एक साल में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ऑल-टाइम हाई में 3 फीसदी की कमी

---विज्ञापन---

जानकारों के अनुसार अक्षय तृतीया पर आप सोने को सस्ते में खरीद सकते हैं। इस साल सोने की अधिकतम कीमत 74,340 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। गुरुवार को इसमें ऑल टाइम हाई के मुकाबले 3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। एक्सपर्ट बताते हैं कि अगले साल अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 7 से 19 फीसदी बढ़ सकती है।

2014 से 2023 तक अक्षय तृतीया पर एक साल में इतना मिला रिटर्न

साल अक्षय तृतीया की तारीख सोने की कीमत रिटर्न (% में)
2014 2 मई 30182
2015 31 अप्रैल 26939 -12.05
2016 9 मई 29805 9.63
2017 28 अप्रैल 28873 -3.23
2018 18 अप्रैल 31534 8.44
2019 7 मई 31729 0.61
2020 26 अप्रैल 46527 31.81
2021 14 मई 47676 2.41
2022 3 मई 50808 6.16
2023 22 अप्रैल 59845 15.10

यह भी पढ़ें- Paytm और Google Pay से डिजिटल गोल्ड खरीदने के 7 Steps

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: May 09, 2024 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें