Airtel के ग्राहक खुश हो सकते हैं, क्योंकि कंपनी एक नए प्लान के साथ दिवाली पर आने वाली है। जैसा आप जानते हैं कि फेस्टिव सीजन के मौके पर कोई भी कंपनी नहीं चाहेगी कि ग्राहक उसका साथ छोड़ कर किसी और कंपनी के साथ जुड़ जाए। इससे पहले कल जियो ने स्विगी के साथ मिलकर शानदार ऑफर निकाला था। अब ऐसे में एयरटेल कैसे पीछे रह जाती। दरअसल कंपनी अपने मोबाइल टैरिफ के साथ DTH के लिए कॉम्बो प्लान लेकर आई है।
With Chandra Bhanu winning, it’s your turn to #ShareYourCheer & watch the match live with Bharat Army
---विज्ञापन---Just
Record your slogan as a voice note, reel, or story.
Share them with us on Instagram or X
Tag @airtelindia
Use #ShareYourCheerClick https://t.co/FwcfLMUwKX to learn more pic.twitter.com/fBiUdP7x7x
---विज्ञापन---— airtel India (@airtelindia) November 3, 2023
799 रुपए का है प्लान
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर ने ग्राहकों के लिए 799 रुपए का शानदार प्लान 84 दिन के लिए निकाला है। क्या खास है इस कॉम्बो प्लान में, साथ में जियो के लिए खतरे की घंटी क्यों बज सकती है? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।
इसलिए है स्पेशल
प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें आपको एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर पर अनलिमिटेड 5G नेट की सुविधा मिलती है। ये प्लान कॉम्बो में आता है यानी मोबाइल नंबर के लिए भी खास सुविधा मिलती है।
इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
इसके लिए एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर और फोन नंबर समान होना चाहिए। इस नंबर पर आप लाइव टीवी का मजा ले सकते हैं। यानी उसके लिए आपको अलग से कोई भी खर्च करने के लिए जरूरत नहीं है। ऐसे में कहा जा सकता है कि एयरटेल इस दिवाली के मौके पर खास ध्यान ग्राहकों का रख रहा है।
यह भी पढ़ें- Phone हो गया चोरी, परेशान ना हों, सरकार का ‘सारथी’ करेगा आपकी मदद
Jio के लिए क्यों है परेशानी वाली बात
अब बात आती है कि कैसे जियो को इससे टक्कर मिलेगी। दरअसल JIO TV सभी जियो ग्राहकों के लिए फ्री रहता है, ऐसे में अगर एयरटेल भी 5G की स्पीड के साथ ये सुविधा दे तो ग्राहक जियो की तरफ कम शिफ्ट होने लगेंगे।