Airtel vs Jio vs Vi 3GB Daily Data Plans: वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो ये तीनों दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में से एक हैं। एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कंपनियां किफायती और अधिक बेनिफिट्स वाले प्लान पेश करती रहती हैं। सिर्फ 1GB या 2GB वाला डाटा प्लान नहीं बल्कि कंपनियों के पास डेली 3GB डाटा बेनिफिट वाले रिचार्ज प्लान भी हैं।
आज हम आपको एयरटेल, जियो और वीआई के उन प्लानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो
डेली 3जीबी डाटा (3GB Daily Data Plans) के अलावा कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के साथ आते हैं।
Vodafone Idea: 3GB per Day plans & Benefits
वोडाफोन आइडिया द्वारा 5 अलग-अलग कीमतों के साथ प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जाते हैं, जो रोजाना 3जीबी डेटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं। अगर आप एक वीआई यूजर हैं और हर दिन 3जीबी डेटा फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप 359, 499, 601, 699 और 901 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अपना सकते हैं।इनमें 3 प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ है। जबकि, एक 56 दिन और 70 दिन की वैधता के साथ आते हैं।
Bharti Airtel: 3GB per Day plans & Benefits
एयरटेल की ओर से दो रिचार्ज प्लान ऑफर किए जाते हैं, जिनके साथ रोजाना 3जीबी डाटा का फायदा मिलता है। 499 रुपये और 699 रुपये में आने वाले प्लान 28 दिन और 56 दिन की वैलिडिटी के साथ है। दोनों प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और ओटीपी बेनिफिट्स मिलते हैं। साथ ही अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी मिलता है।
ये भी पढ़ें- 90 दिनों वाला सस्ता प्लान! 8 रुपये में मिलेगा 2GB डाटा
Reliance Jio: 3GB per Day plans & Benefits
रिलायंस जियो हर दिन 3GB डाटा वाला रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। कंपनी के पास 14 दिन, 28 दिन और 84 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान हैं। प्लान की कीमत 219 रुपये, 399 रुपये और 999 रुपये है। तीनों प्लान SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं।
किसका रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता?
हमने आपको डेली 3जीबी डाटा बेनिफिट वाले प्लानों के बारे में बताया है। वीआई अपने यूजर्स को रोजाना 3GB वाला शुरुआती प्लान 359 रुपये में देता है। जबकि, एयरटेल का 499 रुपये और जियो का 219 रुपये का रिचार्ज प्लान है। हालांकि, सभी की वैधता अलग-अलग हैं। ऐसे में आप खुद तय कर सकते हैं कि आपके लिए किसका प्लान सबसे सस्ता है।
ये भी पढ़ें- FasTag Scam से खाली हो सकता है बैंक खाता