Airtel In-Flight Roaming Packs: काफी सुविधाजनक और टाइम सेविंग होने की वजह से आजकल लोग फ्लाइट से ट्रैवल करना ज्यादा पसंद करते हैं। कुछ ही घंटों में लोग काफी दूरी तय कर लेते हैं। बस एक ही परेशानी होती है और वह है मोबाइल फोन में इंटरनेट न चलना। अब आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है। दरअसल, एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल प्लान लेकर आया है जिसमें लोग फ्लाइट में भी इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं। यहां जानिए यह प्लान से जुडी सारी डिटेल।
आपको बता दें कि ‘भारती एयरटेल’ ने अपने कस्टमर्स के लिए आज यानी 22 फरवरी को इन-फ्लाइट रोमिंग प्लान लॉन्च किया है जिसमें सिर्फ 195 रुपये से शुरू होने वाले टैरिफ के साथ फ्लाइट में इंटरनेट इस्तेमाल करने का मजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब सस्ते में करें फ्लाइट से ट्रेवल, Air India Express लेकर आया शानदार स्कीम
कितने रुपये में मिलेगा कितना डेटा?
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में एयरटेल ने बताया कि प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों को 195 रुपये में 24 घंटे की वैलिडिटी के लिए 200 MB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल्स और 100 आउटगोइंग एसएमएस की फैसिलिटी दी जा रही है। वहीं अगर कस्टमर 295 रुपये वाला प्लान लेता है तो उसमें वह 24 घंटों के लिए 500 MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉल्स और 100 आउटगोइंग एसएमएस कर सकता है। आखिर में, इसके सबसे महंगे प्लान में 595 रुपये देकर एयरटेल उपभोक्ता 1 GB डेटा, 100 मिनट आउटगोइंग कॉल्स और 100 आउटगोइंग एसएमएस पा सकता है।
Airtel announces in-flight roaming packs which will allow customers high-speed internet, voice call and SMS services. It says it has tied-up with Aeromobile to enable the best in-flight connectivity across 19 airlines flying across different international sectors. pic.twitter.com/Y04rKSfGlF
— Sachin (@Sachin54620442) February 22, 2024
एयरटेल ने कहा कि ऑन-बोर्ड ट्रैवल को और अच्छा करने के लिए इस प्लान में इंटरनेट के साथ में इस प्लान में वॉयस और एसएमएस सर्विस को भी जोड़ा है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में एयरटेल ने यह भी बताया कि यूजर्स अब हाई-स्पीड इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं, अपने जानने वालों से बात कर सकते हैं और जमीन से हजारों फीट ऊपर कई बाकी एक्टिविटी के मजे ले सकते हैं। उसने आगे कहा कि यूजर्स ने प्रीपेड के लिए 2,997 रुपये और पोस्टपेड और उससे ज्यादा के लिए 3,999 रुपये तक के रोमिंग पैक की लिए हुए हैं।
एयरटेल ने कहा कि स्मूथ ट्रैवल एक्सपीरियंस रखने के लिए उसने अलग-अलग इंटरनेशनल सेक्टर्स में उड़ान भरने वाली 19 एयरलाइन्स में बेस्ट इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए एयरोमोबाइल के साथ टाई-अप किया है।