---विज्ञापन---

‘2050 तक 1 करोड़ रुपये की क्या होगी वैल्यू’, AI का जवाब जानकर हैरान हो जाएंगे आप

AI ने बताया कि आने वाले 26 सालों में 1 करोड़ रुपये की वैल्यू कितनी हो जाएगी। इसका इन्वेस्टमेंट कर रहे लोगों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 14, 2024 18:17
Share :
2050 में कितनी होगी 1 करोड़ की वैल्यू
2050 में कितनी होगी 1 करोड़ की वैल्यू

अगर आप इन्वेस्टमेंट करते हैं और अपने फ्यूचर के लिए पैसे जुटा रहे हैं तो आज का ये एक्सपेरिमेंट आपके लिए काम आ सकता हैं। हमने बढ़ती महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए 2050 तक 1 करोड़ रुपये की वैल्यू जानने की कोशिश की। इसके लिए हमने चैटजीपीटी की मदद ली है। हमने चैटजीपीटी से सवाल पूछा कि 2050 में 1 करोड़ रुपये की वैल्यू क्या होगी? इसपर चैटजीपीटी ने एक लॉजिकल कैलकुलेशन के साथ इसका डाटा शेयर किया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

महंगाई दर का होगा असर

इस सवाल का जवाब देते हुए चैटजीपीटी ने महंगाई दर को एक जरूरी फैक्टर के रूप में उजागर किया है। चैटजीपीटी ने कहा कि
2050 में 1 करोड़ रुपये की वैल्यू क्या होगी, इसका पता लगाने के लिए हमें महंगाई दर (Inflation Rate) के बारे में पता होना चाहिए है। जैसा कि हम जानते हैं कि महंगाई दर हर साल बदलती रहती है। ऐसे में हम एवरेज सालाना दर 6% मान कर इसका कैलकुलेशन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

इस फॉर्मूला का किया इस्तेमाल

चैटजीपीटी ने 2050 तक 1 करोड़ रुपये की रियल वैल्यू निकालने के लिए एक खास फॉर्मूला का इस्तेमाल किया। साथ ही उसने यह भी बताया हर साल बढ़ती हुई कीमतों के हिसाब से इसकी रियल वैल्यू प्रभावित होगी।  AI ने इसके लिए जिस फॉर्मूले का इस्तेमाल किया है इसे आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं।

Value of 1 crore by AI

Value of 1 crore by AI

इसमें वर्तमान मूल्य 1 करोड़ रुपये, महंगाई दर 6% (0.06) और लगने वाला समय 26 साल (2024 से 2050 तक) है। इस कैलकुलेशन के हिसाब से अगर महंगाई दर औसत 6% प्रति साल है, तो 2050 में 1 करोड़ रुपये की परचेजिंग पावर 23.35 लाख रुपये जितनी ही होगी। यानी की आज की तुलना में 1 करोड़ रुपये का महंगाई दर के कारण अगले 26 सालों में लगभग 76% कम हो जाएगा। यानी आम तौर हर चीज महंगी हो जाएगी ।

---विज्ञापन---

अब सवाल उठता है कि इन्वेस्टमेंट पर क्या होगा प्रभाव? अगर आप अपने भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं तो ऐसे में 20 साल सेविंग करने के बाद भी आपके जुटाए गए पैसों की वैल्यू आज के मुकाबले काफी कम होगी। महंगाई दर के बढ़ने से चीजें महंगी होगी और खर्चे भी ज्यादा होंगे तो क्या ऐसे में आपकी सेविंग आपकी जरूरतों को पूरा कर पाएंगी? ये तो समय ही बता सकता है।

HISTORY

Written By

Ankita Pandey

First published on: Nov 14, 2024 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें