AGM of Reliance Industries : सोमवार 28 अगस्त 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं सालाना आम बैठक (AGM) होने जा रही है। रिलायंस हर साल अपनी सालान आम बैठक में कंपनी के भविष्य की योजनाओं के बारे बताती हैं। ऐसे में इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि मुकेश अंबानी इस बैठक में कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम (AGM) पर बाजार की पैनी नजर है। बाजार के जानकारों के मुताबिक यह बैठक बहुत ही खास होने वाली है। इस बैठक में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) की तरह कुछ और डिमर्जर के बारे में ऐलान हो सकता है। इसमें फ्यूचर रिटेल भी शामिल हो सकता है। इसके साथ ही इस सालान बैठक में जियो फानेंशियल सर्विसेज के फ्यूचर प्लान को लेकर भी बड़ी घोषणा की उम्मीद है।
सोमवार को 2 बजे से रिलायंस की एजीएम शुरू होगी। बाजार के जानकार रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस जियो को लेकर बड़े ऐलान की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी एजीएम के दौरान नए JIO के 5जी के प्रीपेड प्लान को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इसमें रिलायंस जियो के देशभर में 5जी नेटवर्क का विस्तार और 2024 तक देश के अधिकांश इलाकों में जियो 5जी नेटवर्क पहुंचने का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें- जानें कब तक आ सकता है 15वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, अधिकारी, शेयरधारक और निवेशकों को संबोधित कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एजीएम में शामिल होने के लिए लिंक उपलब्ध करा दिए हैं।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज ! जानें डीए-डीआर में कितने फीसदी की हो सकती है बढ़ोतरी