---विज्ञापन---

बिजनेस

Adani Group: वियतनाम में अडाणी ग्रुप करेगा 10 अरब डॉलर का निवेश! नई रिपोर्ट आई सामने

Adani Group: ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडाणी वियतनाम में 10 अरब डॉलर तक का निवेश करने को तैयार हैं। अडाणी समूह अपने एशिया-केंद्रित वैश्विक विस्तार को गति देना चाहता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shabnaz Updated: Jul 31, 2025 14:39
Adani Group Vietnam Investment

Adani Group: गौतम अडाणी वियतनाम में बड़ा निवेश करने वाले हैं। हाल ही में वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लाम के बीच बैठक हुई है। इसके बाद ही यह ऐलान किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, अडाणी समूह बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा और AI जैसी उभरती टेक्नोलॉजी समेत कई क्षेत्रों में भागीदारी करने के लिए इच्छुक है। बता दें कि अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड पहले से ही वियतनाम में काम कर रही है।

निवेश पर हो रहा विचार

अडाणी ग्रुप कथित तौर पर देश के प्रमुख तटीय शहरों में से एक, दा नांग में लिएन चियू बंदरगाह के विकास में भी निवेश का विचार कर रहा है। इसमें ग्रुप 2 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा के निवेश पर भी विचार कर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया कि ‘यह बैठक वियतनाम के साथ अडाणी ग्रुप के बढ़ते संबंधों को बताती है। साथ ही ये देश के चल रहे आर्थिक परिवर्तन में एक सार्थक भूमिका निभाने के इरादे को हाइलाइट करता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: अडाणी गैस के तिमाही परिणाम हुए घोषित, बढ़ी 16 प्रतिशत बिक्री  

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडाणी के ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू के मुताबिक, यह वियतनामी सरकार से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल के बाद हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडाणी का इस क्षेत्र का यह पहला दौरा नहीं था। हाल ही में उपकरण आपूर्तिकर्ताओं (Equipment Suppliers) से बातचीत करने और रणनीतिक सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए चीन का दौरा भी किया था। ये पूरे एशिया में संबंधों को गहरा करने की कोशिशों में से एक था।

भारतीय कंपनी का सबसे बड़ा निवेश

वियतनाम एक तेजी से उभरता हुआ विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स हब बनता जा रहा है। इससे उसकी अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलेगी। इससे भारत और वियतनाम के रिश्ते और भी मजबूत होंगे। बता दें अडाणी ग्रुप का ये निवेश अब तक किसी भी कंपनी के द्वारा किए गए निवेशों में सबसे बड़ा साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: अडाणी ग्रीन एनर्जी की बिक्री में 42% की वृद्धि, 4.9 गीगावाट हुई ग्रीन फील्ड

First published on: Jul 31, 2025 02:39 PM

संबंधित खबरें