Adani group Loan: अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी कुछ बड़ा करने का प्लान कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 18 बैंको के जरिए 350 करोड़ डॉलर के लोन रिफाइनेंस आज फाइनल हो सकता है। ये खबर अडानी समूह के लिए इसलिए भी बड़ी है क्योंकि बाजार में अडानी के शेयर में पॉजिटिव चेंज दिखाई दै रहा है। लोन की राशि से आप भी हैरान रह गए होंगे कि आखिर अडानी का प्लान क्या है? ऐसी वो क्या डील है जिसके लिए अडानी ने 18 बैंको से लोन लेने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स हैं कि बैंको को 3 ग्रुप में बांटा गया है।
लोन रिफाइनेंस के लिए तैयार किए 3 ग्रुप
पहले ग्रुप में डीबीएस, फर्स्ट अबुधाबी बैंक, Mizuho, MUFG और सुमीतोमो मित्सुई बैकिंग कॉर्प बैंक हैं जो 40 करोड़ डॉलर का लोन देंगे। वहीं दूसरे ग्रुप में बार्कलेज, डॉयचे बैंक और स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक हैं, जो 25 करोड़, बीएनबी पारिबा, एमिरेट्स एनबीडी और कतर नेशनल बैंक हैं जो 15 करोड़ का लोन देने की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ें- मोबाइल की बादशाह रही नोकिया, आज 14000 नौकरी करेगी कम, मामला है ये
सिंडिकेट लोन का अपनाने वाले हैं प्रोसेस
ये सभी बैंक अडानी ग्रुप को सिंडिकेट लोन देने वाले हैं। दरअसल सिंडिकेट लोन वो लोन होता है जिसे 1 से ज्यादा संस्था की तरफ से मिलता है। ये सभी 18 बैंक एक समझौते के साथ अडानी ग्रुप को लोन की सहमती देंगे। इससे अलग-अलग बैंकों के साथ समझौता बनाने की जरूरत नहीं रहती है। आसानी से लोन की प्रोसेस हो जाती है।
आखिर क्यों ले रहे हैं अडानी 350 करोड़ डॉलर का लोन
सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर क्यों ये रि-फाइनेंस लोन किया जा रहा है। दरअसल रिपोर्ट्स हैं कि ओरिएंट कंपनी की हिस्सेदारी लेने के लिए कंपनी ये लोन ले रही है। हालांकि अभी इसके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन पिछले दिनों खबर आईं थीं कि सीके बिड़ला अडानी समूह के साथ हिस्सेदारी बेचने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं।