---विज्ञापन---

Aadhar Card Update: अब आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में आधार कार्ड बनवा सकते हैं, जानिए- कैसे

Aadhar Card Update: भारत में अब हर व्यक्ति को आधार कार्ड की जरूरत है। वर्तमान में आधार कार्ड पर अधिकतर छपाई अंग्रेजी भाषा में ही की जाती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि देश के सभी हिस्सों में सभी लोग अंग्रेजी जानते हों, इसलिए अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने क्षेत्रीय भाषाओं में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 15, 2023 13:15
Share :
AADHAAR

Aadhar Card Update: भारत में अब हर व्यक्ति को आधार कार्ड की जरूरत है। वर्तमान में आधार कार्ड पर अधिकतर छपाई अंग्रेजी भाषा में ही की जाती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि देश के सभी हिस्सों में सभी लोग अंग्रेजी जानते हों, इसलिए अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने क्षेत्रीय भाषाओं में आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की है।

आधार एक महत्वपूर्ण आईडी है जिसका उपयोग कृषक समुदाय सहित सभी लोग करते हैं। इसलिए हमारा मकसद उन लोगों तक यह जानकारी पहुंचाना है।

---विज्ञापन---

अब आप अपना आधार कार्ड अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, पंजाबी, असमिया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषाओं में बदल सकते हैं। आधार कार्ड में भाषा बदलने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

और पढ़िए IRCTC’s Unique Offer: कैसे एक पूरा कोच या ट्रेन बुक कर सकते हैं? अतिरिक्त शुल्क से भी बचेंगे, जानें

---विज्ञापन---

आधार कार्ड की नई सुविधा

  • अपने आधार में भाषा अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://uidai.gov.in/
  • ‘अपडेट आधार’ सेक्शन के तहत ‘Update Demographic Data Online’ पर क्लिक करें।
  • आप ‘आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल’ पर पहुंच जाएंगे।
  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चा सुरक्षा कोड दर्ज करें और ‘ओटीपी’ भेजें पर क्लिक करें।
  • आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज करें और ‘लॉग-इन बटन’ पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर, ‘Update Demographics Data’ बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में सभी जनसांख्यिकीय डेटा का विवरण होगा, ‘अपनी क्षेत्रीय भाषा’ चुनें।
  • नाम और पता भी डिफ़ॉल्ट रूप से चुना जाएगा।

और पढ़िए Uber, Ola ऑटो की सवारी और अधिक महंगी हो जाएगी; राइडर्स अब GST का भुगतान करेंगे? दिल्ली HC ने कही ये बात

पॉपअप में जनसांख्यिकी को अपडेट करने की प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना आवेदन जमा करें। अगर आपके नाम की स्पेलिंग स्थानीय भाषा में पहले से ही सही है, तो आपको यहां पर ज्यादा सुधार की जरूरत नहीं है। एक बार स्पेलिंग चेक कर लें और एडिट कर दें। इसी तरह, पता संपादित करें। ऐसे ही आगे बढ़ते हुए एक OTP मिलेगा, उसे दर्ज करें।

अगर आप आधार कार्ड की भाषा बदलना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको निर्धारित शुल्क देना होगा। ऑनलाइन ही पेमेंट की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए, अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 14, 2023 12:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें