---विज्ञापन---

बिजनेस

Aadhaar में नाम, पता सुधारने के ल‍िए कैफे के चक्‍कर क्‍यों काटना, इस नंबर पर कॉल करें; हो जाएगा काम

आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट करने से लेकर नाम और पता में सुधार करने तक के ल‍िए आप कई बार कैफे वाले के चक्‍कर काटते हैं. लेक‍िन इसके ल‍िए आपको इतना समय, पैसा और एनर्जी खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप इस नंबर पर कॉल करके भी अपना काम आसानी करवा सकते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 17, 2025 17:04
1947 पर कॉल करके आप अपने आधार संबंध‍ित हर समस्‍या का समाधान पा सकते हैं.

Aadhaar Card Update: अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती रह गई है, जैसे क‍ि नाम या पते में कोई म‍िस्‍टेक है या फोन नंबर चेंज हो गया है, तो इसके ल‍िए आप आधार सेंटर या कैफे के चक्‍कर काटना शुरू कर देते हैं. कई बार लोग फर्जी एजेंट के चक्‍करों में भी फंस जाते हैं. लेक‍िन आपकी सारी समस्‍या एक झटके में बस कॉल से खत्‍म हो सकती है. जी हां, आप बस एक नंबर डायल करके इन सभी समस्‍याओं का न‍िदान पा सकते हैं. आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी प्रॉबलम है तो उसके ल‍िए आप UIDAI के ऑफ‍िश‍ियल नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. ये नंबर 12 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और उर्दू में आपकी मदद कर सकता है.

1947 पर दूर होगा हर कंफ्यूजन, पैसे भी बचेंगे

पहली बात तो ये है क‍ि आधार कार्ड में बदलाव के ल‍िए जब आप साइबर कैफे जाते हैं तो आपको अपने समय के साथ मोटा पैसा भी खर्च करना पड़ता है. और इधर-उधर से ली गई जानकारी, सही होगी भी या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है. इसलिए आधार से संबंध‍ित क‍िसी भी कंफ्यूजन को दूर करने के ल‍िए यूआईडीएआई के ऑथोराइज्‍ड नंबर 1947 पर ही कॉल करें. यहां आपको अपने सभी सवालों के जवाब म‍िल जाएंगे.

---विज्ञापन---

UIDAI के 1947 नंबर को याद करना भी बेहद आसान है, क्‍योंक‍ि देश को इसी साल आजादी म‍िली थी. ये एक टोल-फ्री नंबर है और पूरे भारत में कहीं से भी आप इस हेल्‍पलाइन की मदद ले सकते हैं.

क‍ितने से क‍ितने बजे तक कर सकते हैं कॉल?
कॉल सेंटर हर द‍िन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक उपलब्‍ध रहता है. हालांक‍ि ये सेवा सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध रहती है. रव‍िवार के द‍िन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही यह सेवा उपलब्‍ध रहती है. 1947 नंबर से आप आधार नामांकन केंद्रों, नामांकन करने के बाद आधार नंबर का स्‍टेटस और अन्‍य आधार संबंधी जानकारियां प्राप्‍त कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या डाक से अभी नहीं म‍िला है, तो इस सुविधा की मदद से जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 17, 2025 05:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.