7th Pay Commission : केंद्र के एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में बढ़ोतरी का बहुप्रतीक्षित इंतजार जल्द खत्म होने के आसार हैं। DA और DR में बढ़ोतरी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सबकुछ ठीक रहा तो केंद्र सरकार अपने लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में नवरात्रि और दिवाली के बीच बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। आपको बता दें कि इस साल नवरात्रि 24 अक्टूबर को खत्म हो रहा है और दिवाली 12 नवंबर 2023 को है।
ऐसे में संभावना है कि केंद्र सरकार अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में कभी भी डीए और डीआर में हाइक का ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारी के खाते में अक्टूबर महीने की बढ़ी हुई सैलरी आ सकती है। इसके साथ ही जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का एरियर भी उनके अकाउंट में आ जाएगा।
डीए-डीआर में दुर्गापूजा और दिवाली के बीच बढ़ोतरी आसार
दरअसल 7th Pay Commission के मुताबिक केंद्र महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में साल में दो बार बढ़ोतरी करती है जो एक जनवरी और एक जुलाई से लागू माना जाता है। एक बार घोषित होने वाला बाद डीए बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएगी। आम तौर पर सरकार जनवरी वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान होली से पहले मार्च और जुलाई वाले डीए हाइक का ऐलान अक्टूबर-नवंबर में दुर्गापूजा और दिवाली के बीच में करती है।
साल में दो बार डीए में हाइक
केंद्र सरकार हर छह महीने यानी साल में दो बार श्रम मंत्रालय की ओर से जारी महंगाई के AICPI आंकड़ों के आधार पर डीए और डीआर में हाइक की समीझा कर इसमें बढ़ोतरी करती है। केंद्र सरकार का महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का मकसद केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को महंगाई में बढ़ोतरी के कारण जीवन-यापन में होने वाली किसी भी परेशानी से बचाना है।
महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की हो सकती है बढ़ोतरी
श्रम मंत्रालय की ओर से जनवरी से जून तक के छह महीने के AICPI आंकड़ों के मुताबिक इस बार भी महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। आपको बता दें कि पिछले दो बार से महांगई में चार फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में महंगाई के AICPI आंकड़ों के आधार पर उम्मीद है इस बार भी इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी है।
डीए 42 से बढ़कर 46 फीसदी होने की आस
अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 42 फीसदी से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। अगर ऐसे होता है तो इससे उनके सैलरी और पेंशन में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। आपको बात दें कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गणना कर्मचारियों के मूल वेतन के आधार पर होता है।
यह भी पढ़ें- ट्रेन में TTE के पीछे नहीं पड़ेगा भागना, ऐसे जानें- सीट खाली है या नहीं ?
ऐसे होता है महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन
आपको बता दें कि साल 2006 में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर में कैलकुलेशन के फॉर्मूले को रिवाइज किया था। इस फॉर्मूले के हिसाब से महंगई भत्ते का गणना (पिछले 12 महीनों के लिए AICPI (आधार वर्ष 2001=100) का औसत -115.76)/115.76)x100 के आधार पर किया जाता है। इसके तहत कर्मचारियों का महंगाई भत्ता प्रतिशत = (पिछले 3 महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) (आधार वर्ष 2001=100) का औसत -126.33)/126.33)x100 के हिसाब से किया जाता है।
यह भी पढ़ें- तत्काल ट्रेन टिकट ऐसे करें बुक, झट से मिलेगा रिजर्वेशन
एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा फायदा
फिलहाल केंद्र सरकार की ओर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में सरकार अपने कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो देश के करीब 47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा।