Yezdi Bikes: Yezdi ने जब से अपनी बाइक्स को नए कलेवर में पेश किया है इंडियन मार्केट में यह युवाओं को दीवाना बना रही है। इसी कड़ी में कंपनी की एक बाइक है Yezdi Roadster. इस बाइक में कंपनी पावरफुल 334 cc का इंजन दिया है।
दमदार सेफ्टी फीचर बाइक को बनाते हैं भरोसेमंद
यज्दी रोडस्टर में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन मिलता है। यह धाकड़ इंजन 7,300 RPM और 28 bhp की पावर देती है। सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें डुअल-चैनल ABS दिए गए है। जिससे राइडर को इसे चलाते हुए भी बाइक पर फुल कंट्रोल महसूस होता है।
और पढ़िए – Maruti Gypsy EV: ‘दादा’ के जमाने की इस जानदार कार का आया EV वर्जन, THAR वाले भी हुए फिदा
KTM और Royal Enfield से है मुकाबला
Yezdi Roadster 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 28.53 kmpl की माइलेज देती है। इसमें ट्यूबलेस टायर, इसमें अट्रैक्टिव Crimson Dual Tone colour scheme मिलती है। यह बाइक बाजार में KTM 200 Duke, Honda H’Ness CB350, Royal Enfield Meteor 350 को टक्कर देती है।
और पढ़िए – Lexus RX: Strong colors और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यह Luxury SUV कार, जानें कीमत
अट्रैक्टिव कलर बना रहे यूथ को दीवाना
Yezdi Roadster के बाजार में Dark और Chrome दो ऑप्शन मिलते हैं। डॉर्क रेंज में Smoke Grey कलर की कीमत 2,01,142 लाख एक्स शोरूम है। वहीं, Steel Blue और Hunter Green 2,05,142 लाख एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें Gallant Grey, Sin Silver कलर 2,09,142 लाख एक्स शोरूम में मिलते हैं।
इसमें ऑफ-रोड और रेन मोड का ऑप्शन
Yezdi Roadster में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते है। रोडस्टर डार्क सीरीज़ में बार-एंड मिरर और शॉर्ट फ्लाईस्क्रीन के साथ एक ब्लैक आउट थीम है, जबकि क्रोम रेंज को पावरट्रेन और एग्जॉस्ट पर मेटल फिनिश के साथ दिया गया है। इसमें लंबी विंडस्क्रीन, 135mm का व्हील बेस और टेलीस्कोपिक फोर्क मिलते हैं। आरामदाय सफर के लिए इसमें ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर। इसमें ऑफ-रोड और रेन मोड मिलता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें