---विज्ञापन---

ऑटो

Yamaha 11 नवंबर को लॉन्च करेगी नई बाइक या स्कूटर: क्या भारत में आ रहा XSR 155 या Nmax 155?

Yamaha 11 नवंबर 2025 को भारत में नया टू-व्हीलर लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि कंपनी XSR 155 बाइक या Nmax 155 मैक्सी-स्कूटर पेश कर सकती है. जानिए इन दोनों मॉडल्स की डिजाइन, इंजन और संभावित कीमत की पूरी जानकारी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 22, 2025 12:11
yamaha
Yamaha 11 नवंबर को लॉन्च करेगी नई बाइक या स्कूटर. (Photo- Yamaha)

Yamaha’s New launch in November: Yamaha भारत में जल्द ही अपना नया टू-व्हीलर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने मीडिया और डीलर्स को Block Your Date 11 नवंबर 2025 का इनविटेशन भेजा है. इस तारीख को Yamaha एक बिल्कुल नया प्रोडक्ट पेश करेगी, जो या तो XSR 155 बाइक हो सकता है या फिर नया Nmax 155 स्कूटर. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Yamaha दोनों मॉडल्स को एक साथ भी लॉन्च कर सकती है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

XSR 155: नियो-रेट्रो डिजाइन वाली स्टाइलिश बाइक

Yamaha XSR 155 को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. यह बाइक पूरी तरह कैमोफ्लेज लुक में दिखाई दी थी. XSR 155 एक नियो-रेट्रो रोडस्टर है, जो पुराने दौर की डिजाइन के साथ आधुनिक फीचर्स का मेल पेश करती है. युवा ग्राहकों में इसका डिजाइन और स्टाइल काफी लोकप्रिय हो सकता है. लॉन्च के बाद यह बाइक Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin जैसी बाइक्स को टक्कर देगी.

---विज्ञापन---

डिजाइन और फीचर्स

XSR 155 में गोल LED हेडलैंप, फ्रंट USD फोर्क्स, टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, LED इंडिकेटर्स, और फ्लैट सिंगल-पीस सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे. बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, रियर मोनो-शॉक, और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे. यह बाइक देखने में कॉम्पैक्ट और क्लासिक लगेगी, लेकिन इसके अंदर पूरी तरह मॉर्डन तकनीक होगी.

R15 V4 का इंजन, लेकिन ज्यादा कम्फर्टेबल

XSR 155 को Yamaha की मशहूर R15 V4 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें वही 155cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 18.1 bhp पावर और 14 Nm टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि, R15 की तुलना में XSR की राइडिंग पोजीशन ज्यादा आरामदायक होगी, जिससे यह लंबी राइड्स के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है.

---विज्ञापन---

Nmax 155: प्रीमियम मैक्सी-स्कूटर की एंट्री

अगर Yamaha इस लॉन्च में Nmax 155 स्कूटर भी पेश करती है, तो यह भारत के बढ़ते मैक्सी-स्कूटर सेगमेंट में एक नया मोड़ ला सकती है. Nmax 155 को इस साल की शुरुआत में Bharat Mobility Expo 2025 में दिखाया गया था. भारत में Hero Xoom 160 और TVS Ntorq 150 जैसे स्कूटर्स के बाद, इस सेगमेंट में Yamaha की एंट्री काफी अहम मानी जा रही है.

दोनों लॉन्च से Yamaha को मिलेगा फायदा

अगर Yamaha एक साथ XSR 155 और Nmax 155 दोनों को लॉन्च करती है, तो यह ब्रांड के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है. दोनों ही मॉडल्स को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह है. साथ ही, GST रेट में कमी के चलते Yamaha इन्हें और भी अफोर्डेबल प्राइस पर पेश कर सकती है, जिससे इनका मार्केट अपील और बढ़ जाएगा.

11 नवंबर को Yamaha का यह लॉन्च भारत के टू-व्हीलर मार्केट में नई हलचल मचा सकता है. XSR 155 बाइक स्टाइल और परफॉर्मेंस पसंद करने वालों के लिए होगी, जबकि Nmax 155 स्कूटर उन लोगों के लिए जो प्रीमियम और कंफर्टेबल राइड चाहते हैं. अब सबकी नजरें Yamaha के इस लॉन्च इवेंट पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें- TVS Apache RTX बनी अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस बाइक, क्रूज कंट्रोल और एडजस्टेबल सस्पेंशन

First published on: Oct 22, 2025 12:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.