---विज्ञापन---

Yamaha MT 15 V2: लुक्स में लाजवाब और इंजन है दमदार, देती है 56.87 kmpl की माइलेज, जानें कीमत

Yamaha MT 15 V2: यामाहा इंडियन मार्केट में अपनी स्टाइलिश लुक्स और लेटेस्ट फीचर्स वाली मोटरसाइकिलों के लिए जाना जाता है। कंपनी की 155 cc सेगमेंट में धांसू बाइक है Yamaha MT 15 V2. इस बाइक का हाल ही में अपडेट वर्जन लॉन्च हुआ है। यह बाइक सड़क पर 56.87 kmpl की माइलेज देती है। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 10, 2023 14:30
Share :
yamaha mt 15 v2

Yamaha MT 15 V2: यामाहा इंडियन मार्केट में अपनी स्टाइलिश लुक्स और लेटेस्ट फीचर्स वाली मोटरसाइकिलों के लिए जाना जाता है। कंपनी की 155 cc सेगमेंट में धांसू बाइक है Yamaha MT 15 V2. इस बाइक का हाल ही में अपडेट वर्जन लॉन्च हुआ है। यह बाइक सड़क पर 56.87 kmpl की माइलेज देती है।

और पढ़िए –हर महीने Honda की इस कार की बिक रहीं 44 हजार यूनिट, कहीं आप तो नहीं चूक रहे

---विज्ञापन---

बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक 

Yamaha MT 15 V2 का दमदार इंजन 18.4 PS की पावर क्षमता देखता है और 14.1 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें वाई-कनेक्ट स्मार्टफोन एप के माध्यम से राइडर कॉल, ई-मेल और एसएमएस अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर, समेत अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकता है।

yamaha mt 15 v2

yamaha mt 15 v2

मोटरसाइकिल 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन

Yamaha MT 15 V2 शुरूआती कीमत 1.68 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। हाल ही में हुए अपडेट के बाद मोटरसाइकिल 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन Metallic Black, Dark Matte Blue, Ice Fluo-Vermillion, Cyan Storm, Racing Blue, Metallic Black DLX में मिलती है।

---विज्ञापन---

Yamaha MT 15 V2 में ABS और लास्ट पार्क लोकेश

Yamaha MT 15 V2 का वजन 141 kg है। इसमें लास्ट पार्क लोकेश, last parked location, mileage, malfunction alerts, और post-ride stats जैसी सुविधा मिलती है। इसमें ABS, LED इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट और टेल लैंप, साइड स्टैंड इंजन आदि फीचर्स हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Apr 10, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें