Honda Cars India: होंडा अपनी दमदार कारों के लिए जानी जाती है। अप्रैल 2013 में Honda Amaze लॉन्च की गई थी। 2023 में कंपनी इसकी 10वीं वर्षगांठ मना रही है। कंपनी के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 10 वर्षों में इस कार की कुल करीब 5.3 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है।
कार में 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन
कंपनी औसतन हर माह इस कार की करीब 44 हजार यूनिट बेच रही है। कार में 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन का दिया जाता है। यह इंजन 88 bhp की पावर और 110 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
और पढ़िए – Honda ने तैयार की अपनी नई mid-size SUV, डीलरशिप पर चुपके से pre-booking भी शुरू, जानें फुल डिटेल
Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Aura से मुकाबला
Honda Amaze बाजार में शुरूआती कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये एक्स शोरुम में उपलब्ध है। यह कार 20 kmpl की माइलेज देती है। कार का भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Aura और Tata Tigor से मुकाबला है। norms.
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें