---विज्ञापन---

Yamaha की इस बाइक में नहीं है क्लच, एक इशारे पर बदलेगा गियर, जानें कीमत

Yamaha की इस बाइक में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ये बाइक तीन कलर ऑप्शन और 14 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक में डुअल कलर ऑप्शन मिलेगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 30, 2024 16:56
Share :
Yamaha MT-09
Yamaha MT-09

Yamaha MT-09 may launch soon: टू व्हीलर बाजार में इन दिनों हाई पावरट्रेन वाली लॉन्ग रूट्स बाइक का ट्रेंड है। इन मोटरसाइकिलों में एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो राइडर के सफर को आसान करते हैं। इसी कड़ी में यामाहा अपनी नई बाइक लेकर आने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बाइक में क्लच और लीवर नहीं होगा। बाइक के हैंडलबार पर एक छोटा सा बटन होगा, जिससे आप स्पीड के मुताबिक अपनी मोटरसाइकिल के गियर बदल सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सिस्टम का नाम Yamaha Y AMT रखा गया है। ये ऑटोमैटिड मैनुअल ट्रांसमिशन होता है, जिसमें किसी गियर वाली साइकिल की तरह हाथ के इशारे से हैंडल पर लगे एक स्विच से गियर बदले जाते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी आने वाली धाकड़ बाइक Yamaha MT-09 में ये फीचर देगा। बताया जा रहा है कि ये हाई स्पीड बाइक अक्टूबर 2024 तक लॉन्च होगी। ये दमदार बाइक सड़क पर 198.3 kmph की टॉप स्पीड देगी। बता दें फिलहाल ये बाइक ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। इंडिया में इसका क्लच और बिना क्लच दोनों वर्जन लॉन्च हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
MT-09 
Key Highlights
Engine Capacity 890 cc
Transmission 6 Speed Manual
Max Power 117.3 bhp

 

Yamaha MT-09 की कीमत और फ्रंट लुक

फिलहाल कंपनी ने अपनी Yamaha MT-09 की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये बाइक शुरुआती कीमत 11.50 से 12 लाख रुपये तक में लॉन्च हो सकती है। यामाहा की इस धाकड़ बाइक में 890 cc का पावरफुल इंजन मिलेगा। ये बाइक हाई पावर के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। बाइक में हाई माइलेज के लिए 117.3 bhp की पावर मिलेगी। ये बाइक फ्रंट से दिखने में बेहद शॉर्प लुक देती है। इसमें सिंगल पॉड हेडलाइट और ट्विन डीआरएल दिए गए हैं, जो इसे अट्रैक्टिव लुक्स देते हैं।

Yamaha MT-09 की पावर और डिजाइन

Yamaha MT-09 हाई पावर बाइक है जो 93Nm के टॉर्क पर 7000 rpm जनरेट करेगी। ये हैवी इंजन बाइक सड़क पर लगभग 20kmpl की माइलेज देगी। कंपनी इसमें तीन स्मार्ट कलर्स Cyan Storm, Icon Blue और Tech Black लॉन्च करेगी। इस न्यू जनरेशन बाइक में फ्लैट हैंडलबार मिलेगा, जिससे लंबी दूरी के सफर पर थकान कम होगी। बाइक में 14 लीटर का मस्कुलर लुक फ्यूल टैंक दिया गया है। ये बाइक फ्लैट डिजाइन और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सेटअप के साथ मिलेगी, जो इसे स्पोर्टस लुक देंगे।

इन बाइक्स से होगा मुकाबला

बाजार में आरामदायक सफर के लिए डिजाइनर सीट और हैवी सस्पेंशन पावर दिए गए हैं। MT-09 बाजार में अपने पावरट्रेन में Triumph Street Triple RS, Moto Guzzi V85 TT, Triumph Street Triple R और KTM 890 Duke से कम्पीट करेगी। KTM 890

 

890 Duke 
Key Highlights
Engine Capacity 889 cc
Transmission 6 Speed Manual
Fuel Tank Capacity 14 litres
Seat Height 820 mm
Max Power 113.98 bhp

 

KTM 890 का इंजन और स्पेसिफिकेशन

KTM 890 की बात करें तो ये बाइक नवंबर 2024 में लॉन्च होगी। बाइक शुरुआती कीमत 10 से 12 लाख तक ऑफर की जा सकती है। इस बाइक में हाई पावर के लिए 889 cc का इंजन मिलेगा। ये 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बाइक है, जो 14 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ मिलेगी। बाइक में 820 mm की सीट हाइट है, जो इसे खराब रास्तों पर कम्फर्ट राइड देने में सपोर्ट करती है। इस धांसू बाइक में 113.98 bhp की पावर जनरेट होगी।

ये भी पढ़ें:   400cc में Bajaj की सस्ती बाइक, स्पोर्ट्स लुक और 154 kmph की टॉप स्पीड

ये भी पढ़ें:  Hero की नई E Bike, 70 की माइलेज और महज 35000 कीमत, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: 1 लीटर में चलेगी 30 km, Royal Enfield की इस नई बाइक में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर्स

ये भी पढ़ें: 52 की माइलेज, 85 हजार से कम कीमत, ये है Suzuki का हाई स्पीड स्कूटर

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 30, 2024 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें