---विज्ञापन---

13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है Yamaha की यह बाइक, 48 की माइलेज

Yamaha FZ FI में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, इस बाइक का वजन 135 Kg है। बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आता है।

Edited By : Amit Kasana | Jun 3, 2024 07:00
Share :
Yamaha FZ FI
Yamaha FZ FI

Yamaha FZ FI petrol bikes: यामाहा की तेज स्पीड बाइक के लोग दीवाने हैं, स्टाइलिश फ्यूल टैंक के साथ यह बाइक तेज स्पीड जनरेट करती हैं। कंपनी की एक स्टाइलिश बाइक है Yamaha FZ FI. इस जबरदस्त बाइक में 149 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह इंजन सडक पर 115km/hr की टॉप स्पीड निकालता है।

Yamaha FZ FI में 790 mm की सीट हाइट

कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 48 kmpl की हाई माइलेज जनरेट करती है। Yamaha FZ FI में 790 mm की सीट हाइट है, यह बाइक खराब रास्तों पर स्मूथ राइड देती है। बाइक में दो वेरिएंट और दो ही कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह अपने इंजन सेगमेंट में Honda X-Blade, Bajaj Pulsar NS160, Suzuki Gixxer और TVS Apache RTR 160 4V को टक्कर देती है।

बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है

Yamaha की यह डैशिंग बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। इस बाइक का वजन 135 किलोग्राम है, इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिलती है। इसमें 149 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इससे तेज स्पीड में ब्रेक लगाने पर बाइक को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

 

Yamaha FZ FI के जबरदस्त फीचर्स

  • 12.2bhp की पावर और 13.6 Nm का पावर
  • टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन
  • अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर
  • बड़ी एलईडी हेडलाइट और आरामदायक सीट
  • सिंपल हैंडलबार डिजिटल कंसोल
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और लोकेट माई बाइक फीचर

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 349 Cc का इंजन, ये है Royal Enfield की हाई माइलेज बाइक

ये भी पढ़ें: Yamaha के इस स्कूटर में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 49 Kmpl की माइलेज, जानें कीमत

First published on: Jun 03, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें