---विज्ञापन---

ऑटो

सर्दियों से पहले कर लें ये काम! गाड़ी स्टार्ट करने में नहीं होगी परेशानी, इंजन हमेशा रहेगा सेफ

सर्दियों में थोड़ी सावधानी से आप अपनी कार और बाइक को सेफ रख सकते हैं. बस ये कुछ टिप्स फॉलो करने से आपकी गाड़ी लंबे समय तक अच्छी हालत में रहेगी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 13, 2025 13:43
सर्दियों के पहले कर ले ये काम
सर्दियों के पहले कर ले ये काम. (Photo-Pexels)

Car Bike Engine Safety Care Tips: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने लगी हैं. घरों में अब एसी की जगह पंखे ही काम कर रहे हैं. यानी सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. इस मौसम में सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि आपकी कार और बाइक के इंजन पर भी असर पड़ता है. ठंड में कई बार वाहन स्टार्ट होने में दिक्कत करता है. लेकिन थोड़ी सावधानी से आप अपने इंजन को सुरक्षित रख सकते हैं और वाहन आसानी से चला सकते हैं.

इंजन ऑयल चेक करना न भूलें

सर्दियों में इंजन ऑयल की जांच करना बहुत जरूरी है. ठंड में गाढ़ा ऑयल इंजन की परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकता है. इसलिए जैसे ही सर्दी शुरू हो, इंजन ऑयल चेक करें. अगर जरूरत हो तो हल्का या ठंड के अनुसार उपयुक्त ऑयल डालें. इससे इंजन जल्दी स्टार्ट होगा और फ्रिक्शन कम रहेगा.

---विज्ञापन---

बैटरी की हालत पर ध्यान दें

ठंड में बैटरी की क्षमता थोड़ी कम हो जाती है. अगर बैटरी पुरानी या कमजोर है, तो वाहन स्टार्ट होने में देर हो सकती है. बैटरी टर्मिनल को साफ रखें और जरूरत पड़ने पर चार्जिंग करवा लें. सही बैटरी के साथ आपका इंजन झटपट स्टार्ट होगा.

टायर प्रेशर को सही रखें

सर्दियों में टायर में हवा का दबाव घट जाता है, जिससे टायर कमजोर महसूस हो सकते हैं और माइलेज पर भी असर पड़ता है. टायर प्रेशर हर 15-20 दिन में चेक करें और सर्दियों के हिसाब से एडजस्ट करें. यह सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत जरूरी है.

---विज्ञापन---

इंजन कूलेंट और रेडिएटर फ्लूइड जांचें

ठंड में पानी जमने से इंजन को नुकसान हो सकता है. इसलिए कूलेंट का स्तर और मिक्सचर सही रखें. जरूरत पड़ने पर एंटी-फ्रीज मिलाकर रेडिएटर को सुरक्षित करें. इससे इंजन बिना किसी परेशानी के चलेगा और लंबे समय तक स्वस्थ रहेगा.

स्टार्टिंग से पहले इंजन को प्राइम करें

अगर कार या बाइक लंबे समय तक खड़ी रही है, तो तुरंत स्टार्ट करने की बजाय पहले इंजन को हल्का चलाकर ऑयल को पूरे सिस्टम में पहुंचाएं. यह तरीका इंजन के लिए सुरक्षित है और स्टार्टिंग प्रॉब्लम को कम करता है.

ये भी पढ़ें- घर बैठे 2 मिनट में चेक करें ट्रैफिक चालान डिटेल और ऐसे करें पेमेंट

First published on: Oct 13, 2025 01:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.