---विज्ञापन---

ऑटो

कितने समय बाद बदलना चाहिए हेलमेट, कैसे जानें सबसे सेफ Helmet कौन-सा?

जानें हेलमेट की असली लाइफ कितनी होती है, कब बदलना जरूरी है, कौन सा हेलमेट सबसे अच्छा है और नया हेलमेट खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 2, 2025 09:22
हेलमेट की लाइफ कितनी होती है.
हेलमेट की लाइफ कितनी होती है. (News 24 GFX)

Helmet’s Life: टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट सिर्फ कानून का पालन करने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जान बचाने के लिए सबसे अहम होता है. इसके बावजूद कई लोग हेलमेट नहीं पहनते. वहीं, जो लोग हेलमेट लगाते हैं, उनमें से भी अधिकतर को यह नहीं पता होता कि एक हेलमेट की असली उम्र कितनी होती है और कब उसे बदलना चाहिए.

हेलमेट की लाइफ कितनी होती है

स्टीलबर्ड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर के अनुसार, अगर हेलमेट ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी का है तो उसकी लाइफ काफी लंबी होती है. लेकिन अगर हेलमेट किसी एक्सीडेंट में डैमेज हो गया हो, तो उसे तुरंत बदल लेना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बाहर से हेलमेट सही दिखे, फिर भी अंदर का मटेरियल कमजोर हो जाता है और सुरक्षा कम हो जाती है. कई लोग ऐसे समय में हेलमेट को टेप लगाकर या जुगाड़ से ठीक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

---विज्ञापन---

वाइजर पर क्रैक आते ही बदलें

हेलमेट का सबसे अहम हिस्सा उसका वाइजर है. समय के साथ वाइजर पर स्क्रैच आ जाते हैं या फिर उसमें क्रैक पड़ने लगते हैं. इससे दिन में धूप और रात में सामने से आने वाली हेडलाइट्स वाइजर पर फैल जाती हैं, जिससे विज़न धुंधला हो जाता है. यह स्थिति एक्सीडेंट का खतरा बढ़ा सकती है. अच्छी बात यह है कि ब्रांडेड हेलमेट के वाइजर मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं, इसलिए समय रहते इन्हें बदल लेना चाहिए.

हेलमेट खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान

अगर आप नया हेलमेट खरीद रहे हैं, तो इन 4 बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है:

---विज्ञापन---
  • शेल (Shell): हेलमेट का बाहरी डिजाइन मजबूत होना चाहिए.
  • वाइजर: साफ और ISA स्टैंडर्ड वाला होना चाहिए.
  • स्ट्रैप और बक्कल: अच्छी क्वालिटी की स्ट्रैप लें, जो जल्दी खराब न हो.
  • थर्माकोल: अंदर का थर्माकोल मजबूत होना चाहिए. अगर दबाने पर उंगली आसानी से धंस जाए तो वह हेलमेट सुरक्षित नहीं है.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली घर लाएं अपनी पहली कार, यहां हैं 5 लाख से कम के टॉप ऑप्शन्स

कौन सा हेलमेट है सबसे अच्छा

एक्सपर्टस के मुताबिक, कार्बन फाइबर वाले हेलमेट सबसे हल्के और सबसे मजबूत होते हैं. हालांकि इनकी कीमत करीब 15,000 रुपये तक होती है, जो हर किसी के लिए सस्ती नहीं होती. हेलमेट का साइज चुनते समय भी सावधानी बरतें. उदाहरण के लिए, अगर सिर का साइज 58 सेमी है, तो 60 सेमी वाला हेलमेट लेना बेहतर रहेगा. इससे यह फिट भी होगा और पहनने में आरामदायक भी लगेगा.

500 रुपये से सस्ता हेलमेट न खरीदें

बाजार में कई लोकल और नॉन-ब्रांडेड हेलमेट मिलते हैं, जिनकी कीमत 500 रुपये या उससे भी कम होती है. ऐसे हेलमेट बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होते. हमेशा ब्रांडेड और ISI मार्क वाला हेलमेट ही खरीदें. हेलमेट का वाइजर ISA स्टैंडर्ड के हिसाब से होना चाहिए, ताकि यह आसानी से टूटे नहीं और उस पर एंटी-ग्लेयर कोटिंग हो.

कहने का मतलब साफ है हेलमेट सिर्फ दिखावे या चालान से बचने का साधन नहीं है, बल्कि आपकी जान बचाने वाला सबसे जरूरी गियर है. सही हेलमेट चुनना और समय-समय पर उसका ध्यान रखना आपकी सुरक्षा के लिए अनिवार्य है.

First published on: Oct 02, 2025 08:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.