---विज्ञापन---

ऑटो

215km की रेंज के साथ आ रही है ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, MG Comet EV को देगी टक्कर

वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast अब जल्द ही भारत में अपनी पहली छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक VF3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार से पर्दा उठाया था। भारत में इसका मुकाबला MG Comet EV से होगा।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 1, 2025 21:41
VinFast VF3 EV
VinFast VF3 EV

भारत में अब किफायती इलेक्ट्रिक कारों की जब से डिमांड बढ़ी है तब से बाजार में नए-नए मॉडल आने लगे हैं। कर कंपनियां भी इंडियन कार मार्केट में Affordable Electric Cars का निर्माण कर रही हैं। इतना ही नहीं विदेशी कंपनियां भी इस सेगमेंट में आने की तैयारी कर रही हैं। वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast अब जल्द ही भारत में अपनी पहली छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक VF3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार से पर्दा उठाया था। भारत में इसका मुकाबला MG Comet EV से होगा। आइए नई VinFast VF3 EV  में क्या खास और नया देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

बैटरी, रेंज और फीचर्स

VinFast VF3 इलेक्ट्रिक कार में 18.64 kWh की बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल चार्ज में 215 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। 5.3 सेकंड में 0 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार टू-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जिसे सिटी ड्राइव को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। VF3 इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट में V-शेप वाली ग्रिल और क्रोम फिनिश डिजाइन के साथ फ्लोटिंग रूफ और ब्लैक-आउट पिलर्स देखने को मिलते हैं।

---विज्ञापन---

डायमेंशन की बात करें VF3 इलेक्ट्रिक कार की लंबाई  3,190mm, चौड़ाई 1,679mm और ऊंचाई 1,652mm है। इसका व्हीलबेस 2,075mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 191mm है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा मैनुअल एयर कंडीशनिंग और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

सेफ्टी के लिए इसमें 2 एयरबैग,  एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, चाइल्ड सीट माउंट,  रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कितनी होगी कीमत

VinFast VF3 की कीमत एक्स-शो रूम कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होगी। वहीं MG Comet EV की कीमत 7 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। कॉमेट EV को बैटरी रेंज प्रोग्राम के तहत आप 4.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 5.44 लाख में 7 सीटर कार, 27 का माइलेज फिर भी ग्राहकों ने बनाई इस कार से दूरी, जानें कारण

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 01, 2025 09:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें