---विज्ञापन---

ऑटो

2.14 लाख की नई Yezdi Adventure खरीदने से पहले जानें इसके टॉप फीचर्स

2025 Yezdi Adventure में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। अगर आप भी बाइक से एडवेंचर करना पसंद करते हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इस बाइक की कीमत 2.15 लाख रुपये से शुरू होती है। Yezdi बाइक्स में अभी तक बहुतअच्छी क्वालिटी देखने को नहीं मिली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jun 5, 2025 08:25

2025 Yezdi Adventure भारत में आ चुकी है और इस बार इसमें कुछ बड़े अपडेट किये हैं। अब यह पहले की तुलना में बेहतर नजर आती है। इसमें कई कलर ऑप्शन के साथ इस बाइक को बाजार में उतारा गया है। अगर आप भी बाइक से एडवेंचर करना पसंद करते हैं तो यह  बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इस बाइक  का डिजाइन BMW R 1250 GS से प्रेरित लगते हैं। इसकी हेडलाइट, नए LED DRL, फ्यूल टैंक, साइड पैनल, टेल सेक्शन और अन्य पैनल को अपडेट किया गया है। इतना ही नहीं इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को बरकरार रखा गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस सेक्शन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

दमदार इंजन, हर मौसम में बेस्ट

2025 Yezdi Adventure के इंजन की बात करें तो इसमें 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, अल्फा-2 इंजन दिया गया है, जो 29.6bhp की पावर और 29.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और बेहतर परफॉरमेंस के लिए संशोधित फ्यूल मैपिंग की सुविधा है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की भी सुविधा दी जा रही है। इससे अचानक ब्रेक लगाने से असरदार ब्रेकिंग मिलती है और स्टेबिलिटी बनी रहती है।

---विज्ञापन---

अन्य बदलावों की बात करें तो 2025 येज्दी एडवेंचर में सबसे बड़ा बदलाव इसके ट्विन-LED हेडलाइट सेटअप में किया गया है, जिसमें राईट साइड पर एक ड्यूल-चेंबर रिफ्लेक्टर-बेस्ड LED हेडलाइट और लेफ्ट साइड पर सिंगल प्रोजेक्टर दिया है। बाइक की टेललाइट भी ड्यूल-थीम पर है, जिसमें ट्विन-LED पॉड्स हैं।

बाइक में एक नए डिजाइन का फ्रंट और रियर फेंडर, बीक, नया रियर रैक, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और 6 नए रंग विकल्प शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स सूट को ट्रैक्शन कंट्रोल और 3 ABS मोड- रोड, रेन और ऑफ-रोड के साथ अपडेट किया है।

---विज्ञापन---

कीमत की बात करें तो नई Yezdi Adventureकी एक्स-शोरूम कीमत 2.15-2.27 लाख रुपये के बीच है। यह हीरो एक्सपल्स 210 और KTM 250 एडवेंचर को टक्कर देगी। देखना होगा ग्राहकों को यह बाइक कितना पसंद आती है।

यह भी पढ़ें: गर्मी के लिए ये है खास हेलमेट, 6 एयरवेंट के साथ सिर को ठंडक के साथ मिलेगी पूरी सेफ्टी

First published on: Jun 05, 2025 07:00 AM

संबंधित खबरें