Upcoming SUVs in India 2026: आने वाले साल में देश के कार बाजार में करीब 20 नई SUVs लॉन्च होने की उम्मीद है. इनमें बिल्कुल नए मॉडल, जनरेशन अपडेट और मिड-लाइफ फेसलिफ्ट शामिल होंगे. SUV की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए लगभग हर बड़ा ऑटो ब्रांड अपनी लाइन-अप को मजबूत करने की तैयारी में है. आइए जानते हैं कि 2026 में कौन-सी कंपनियां कौन-सी SUVs उतारने वाली हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की 2026 प्लानिंग
GaadiWaadi.com की रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा साल की शुरुआत XUV7XO के साथ करेगी, जो मौजूदा XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन होगा. इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलेंगे, जबकि इंजन ऑप्शन पहले जैसे ही रहेंगे. इसके अलावा साल के बीच में Scorpio N फेसलिफ्ट लॉन्च हो सकता है, जिसमें हल्के कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे.
थार फेसलिफ्ट भी पाइपलाइन में है, जिसमें Thar Roxx से इंस्पायर्ड डिजाइन एलिमेंट्स दिए जाएंगे. 2026 के आखिर में Vision S कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च होने की उम्मीद है, जो नई NUIQ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और संभव है कि इसे Scorpio नाम के साथ पेश किया जाए. इसके साथ ही XUV3XO भी अगले साल बाजार में आएगी.
टाटा मोटर्स का आक्रामक SUV और EV फोकस
टाटा मोटर्स 2026 की शुरुआत Harrier और Safari के पेट्रोल वर्जन से करेगी. इनमें नया 1.5-लीटर tGDi Hyperion पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 168 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क देगा. जनवरी में Sierra EV की लॉन्चिंग तय मानी जा रही है, जिसकी रेंज करीब 500 किलोमीटर बताई जा रही है और इसमें AWD का ऑप्शन भी हो सकता है.
इसके अलावा Punch और Punch EV के फेसलिफ्ट वर्जन भी 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकते हैं. अपडेटेड Punch में नया डिजाइन, बदला हुआ इंटीरियर और कुछ नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
Kia की नई जनरेशन Seltos
Kia ने भारत में नई जनरेशन Seltos को पहले ही पेश कर दिया है. इसकी आधिकारिक लॉन्च और कीमतों का ऐलान 2 जनवरी 2026 को किया जाएगा. नई Seltos K3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें व्हीलबेस और लंबाई बढ़ाई गई है. डिजाइन पूरी तरह नया होगा, जबकि पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मौजूदा मॉडल जैसे ही रहेंगे.
Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक SUV
Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार eVitara जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकती है. इसमें 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक मिलेंगे, जिनकी दावा की गई रेंज 543 किलोमीटर तक होगी.
इसके अलावा Brezza के अपडेटेड वर्जन पर भी काम चल रहा है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसमें हल्के डिजाइन बदलाव और कुछ नए फीचर्स मिल सकते हैं. CNG वर्जन में अंडरबॉडी टैंक दिए जाने की भी संभावना है, जिससे बूट स्पेस बढ़ेगा.
Toyota की पहली इलेक्ट्रिक SUV
Toyota Kirloskar Motor 2026 में Urban Cruiser EV लॉन्च करेगी. यह SUV 2025 Bharat Mobility Expo में कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाई गई थी. यह eVitara पर आधारित होगी और इसमें भी 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक मिलेंगे. Toyota की यह पहली इलेक्ट्रिक कार मिड-2026 के आसपास लॉन्च हो सकती है.
MG का फुल-साइज SUV दांव
JSW MG Motor India 2026 में Majestor SUV लॉन्च करेगी. यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी SUV होगी और Gloster के ऊपर पोजिशन की जाएगी. इसमें नया डिजाइन, अपडेटेड इंटीरियर और ज्यादा फीचर्स मिलेंगे. इंजन के तौर पर इसमें 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
Renault और Nissan की वापसी की तैयारी
Renault 26 जनवरी 2026 को भारत में नई Duster लॉन्च करेगी. इसके बाद Nissan अपनी वर्जन Tekton पेश करेगी. दोनों SUVs CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी और इनमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 154 bhp की पावर देगा. Duster और Tekton में सबसे बड़ा फर्क डिजाइन, इंटीरियर और वेरिएंट लाइन-अप में देखने को मिलेगा.
Skoda और Volkswagen के फेसलिफ्ट मॉडल
Skoda Kushaq को जनवरी 2026 में इसका पहला फेसलिफ्ट मिलेगा. इसके बाद Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट लॉन्च हो सकता है. दोनों SUVs में नया फ्रंट डिजाइन, नए अलॉय व्हील और रिफ्रेश्ड रियर प्रोफाइल मिलेगा.
केबिन के अंदर हल्के बदलाव के साथ पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. इंजन ऑप्शन में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन पहले की तरह उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़ें– 2025 में बदली कार बाजार की तस्वीर, Hyundai को पछाड़ नंबर-2 और नंबर-3 पर रही ये कंपनियां










