TVS Ronin: बाजार में टीवीएस की एक धाकड़ बाइक है Ronin. यह बाइक 225.9 cc जानदार इंजन के साथ आती है। बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह बाइक दिखने में बेहद मस्कुलर लगती है। बाइक में 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।
सिंगल सिलेंडर दमदार इंजन
बाइक का टॉप मॉडल 1.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। फिलहाल बाजार में बाइक के तीन वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। बाइक में सिंगल सिलेंडर दमदार इंजन मिलता है। TVS Ronin अपने सेगमेंट में Royal Enfield Hunter 350 और Honda CB350RS के टक्कर की बाइक है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
डिजिटल क्लस्टर कंसोल
TVS Ronin में 20.4 PS की पावर मिलती है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न नेविगेशन का फीचर मिलता है। बाइक का कुल वजन 160 kg का है। बाइक में वॉयस और राइड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें डिजिटल क्लस्टर कंसोल मिलता है। TVS Ronin में 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं।
डुअल टोन वेरिएंट का ऑप्शन
बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इस फ्यूचरिस्टिक बाइक में यूएसबी चार्जर मिलता है, जिससे चलती बाइक पर आप अपने मोबाइल व अन्य डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। बाइक में 42.95 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें साइड स्टैंड अलर्ट और लो पेट्रोल अलर्ट का मिलता है। बाइक में दो मोड मिलते हैं। यह रेट्रो लुक बाइक है, जिसमें डुअल टोन वेरिएंट का ऑप्शन भी मिलता है।
अपसाइड डाउन फ्रोक
बाइक में एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो लंबे सफर पर हाई फरफॉमेंस देता है। TVS Ronin में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें असिस्ट स्लीपर कलच दिया गया है। बाइक में अपसाइड डाउन फ्रोक और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो राइडर को खराब रास्तों पर स्मूथ सफर देता है।