TVS Bikes: टीवीएस मोटर्स ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में से एक TVS Raider 125 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक में चेंज है। इसके अलावा फेंडर का अगला हिस्सा और इंजन प्लास्टिक गार्ड व्हाइट कलर में दिया गया है।
स्पेशल एडिशन कोलंबियाई मार्केट में लॉन्च
फिलहाल कंपनी ने इपनी इस पॉपुलर बाइक का स्पेशल एडिशन कोलंबियाई मार्केट में लॉन्च किया है। भारतीय रुपये के हिसाब से उसकी कीमत करीब 1.51 लाख रुपये एक्स शोरूम है। अनुमान है कि जल्द इसे भारत में भी पेश किया जाएगा।
मिलेगा 5 स्पीड गियर बॉक्स
बाइक में 124.8 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें फीयरी यलो और विकेड ब्लैक नए कलर दिए गए हैं।
और पढ़िए – MG और Hyundai को धूल चटाने की तैयारी में टाटा, अगस्त में करेगी इस ईवी कार को लॉन्च
एडवांस फीचर्स मिलेंगे
नई बाइक के हैंडल के दोनों ओर गेमिंग कंसोल की तरह HMI एक्शन बटन लगा है। लेफ्ट हैंड के बटन से वॉइस कमांड दे सकते हैं। वहीं, राइट हैंड के बटन से मेनु ओपन होगा। बटन की हेल्प से यूजर कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकेंगे। करेंट लोकेशन, पास के रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप जैसी लोकेशन को वॉइस कमांड सपोर्ट से सर्च कर सकेंगे।
चार वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन
इंडिया में मिलने वाली रेडर 125 में 65 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। बाइक में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में चार वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस धांसू कार में कई कलर ऑप्शन मिलते हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें