---विज्ञापन---

ऑटो

GST स्लैश के बाद TVS Apache बाइक्स हुईं सस्ती, मिल रहा बंपर फायदा, देखें नई प्राइस लिस्ट

TVS Apache सीरीज की बाइक्स अब और सस्तीहो गई हैं. GST दर घटने से Apache RTR 160 से लेकर RR 310 तक पर 27,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा. जानें सभी मॉडल की नई कीमतें.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 26, 2025 14:18
सस्ती हुई TVS Apache बाइक्स.
सस्ती हुई TVS Apache बाइक्स. (Photo by TVS)

TVS Apache Bikes: भारत में टीवीएस अपाचे सीरीज की बाइक्स हमेशा से यंगस्टर्स की पहली पसंद रही हैं. 160 सीसी से लेकर 310 सीसी तक, इस सीरीज में कुल 6 शानदार मॉडल आते हैं. दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन की वजह से इनकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है.

GST रेट घटने से बड़ी राहत

22 सितंबर से लागू नई जीएसटी रेट्स के बाद अपाचे बाइक्स की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है. अब खरीदारों को 27,000 रुपये तक की बचत हो रही है. यानी अपाचे लेने का यह बिल्कुल सही समय कहा जा सकता है.

---विज्ञापन---

TVS Apache RTR 160 पर फायदा

अपाचे सीरीज की सबसे किफायती बाइक RTR 160 की कीमत में 11,300 रुपये तक की कमी आई है. इस बदलाव का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है.

TVS Apache RTR 160 4V पर फायदा

RTR 160 4V मॉडल पर जीएसटी घटने के बाद 12,400 रुपये तक की बचत हो रही है. नेकेड स्ट्रीट बाइक पसंद करने वालों के लिए यह शानदार खबर है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- TVS Ntorq को सीधे टक्कर देगा ये स्कूटर, दमदार लुक्स और एडवांस फीचर्स से लैस

TVS Apache RTR 180 पर फायदा

पॉपुलर RTR 180 बाइक की कीमत में भी 11,500 रुपये तक की कटौती हुई है. अब यह बाइक पहले से ज्यादा बजट-फ्रेंडली हो गई है.

TVS Apache RTR 200 4V पर फायदा

RTR 200 4V पर खरीदारों को 13,400 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. परफॉर्मेंस और स्टाइल दोनों पसंद करने वाले युवाओं के लिए यह बेस्ट डील है.

TVS Apache RTR 310 पर फायदा

पावरफुल RTR 310 की कीमतों में जीएसटी कटौती के बाद 24,800 रुपये तक की गिरावट आई है. इसे खरीदने वालों की तो खुशी दोगुनी हो गई है.

TVS Apache RR 310 पर फायदा

सीरीज की सबसे महंगी बाइक RR 310 पर 26,900 रुपये तक की बचत हो रही है. इस बाइक की परफॉर्मेंस और फीचर्स के मुकाबले अब इसका प्राइस और भी आकर्षक हो गया है.

नई एक्स-शोरूम कीमतें

  • Apache RTR 160- 1.11 लाख- 1.27 लाख
  • Apache RTR 160- 4V: 1.16 लाख-1.39 लाख
  • Apache RTR 180- 1.25 लाख- 1.28 लाख
  • Apache RTR 200 4V- 1.41 लाख- 1.50 लाख
  • Apache RTR 310- 2.21 लाख- 2.87 लाख
  • Apache RR 310- 2.56 लाख- 3.11 लाख

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले बाइक खरीदने का है प्लान? देखें 1 लाख से कम में ये 5 बेस्ट ऑप्शन्स

First published on: Sep 26, 2025 02:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.