---विज्ञापन---

TVS Apache 160 Vs Bajaj Pulsar N160: डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस में कौन है बेस्ट? जानें

TVS Apache 160 Vs Bajaj Pulsar N160 : 160cc इंजन वाली इन दोनों बाइक्स में से कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर और वैल्यू फॉर मनी है, आपको किस बाइक को खरीदना चाहिए ? इन सब सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेंगे..

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 15, 2024 11:09
Share :

TVS Apache 160 Vs Bajaj Pulsar N160:  बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी Pulsar N160 को अपडेट करके लॉन्च किया है, जिसके बाद TVS ने भी Apache 160 को अपडेट करके इसका रेसिंग एडिशन बाजार में उतारा है। दोनों ही बाइक्स 160cc सेगमेंट में आती हैं। अगर आप इन दोनों से किसी एक बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं और आपके मन में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि दोनों में से कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है, तो यहां हम आपको इन दोनों बाइक्स के डिजाइन से लेकर इंजन तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं और आपको बता रहे हैं कि इनमें से आप किसे चुन सकते हैं।

कितनी है कीमत ? 

Apache RTR 160 रेसिंग एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये रखी है जबकि Pulsar N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है। यहां इन दोनों बाइक्स की कीमत में बड़ा फर्क देखने को मिलता है। अपाचे, पल्सर से 11,000 रुपये सस्ती है। आइये जानते हैं डिजाइन से लेकर इंजन तक के मामले में कौन है आगे?

---विज्ञापन---

डिजाइन और फीचर्स

लुक के मामले में Apache RTR 160 और Pulsar N160 एक दूसरे से थोड़ी अलग हैं। दोनों ही बाइक्स का डिजाइन स्पोर्टी है। लेकिन किसी एक को चुनना पड़े तो Apache RTR 160 के रेसिंग एडिशन में नयापन देखने को मिलता है। दोनों ही बाइक्स में डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है। इसके अलावा ये दोनों ही बाइक्स LED हेडलैम्प्स और LED टेल लाइट्स के साथ आती हैं।

---विज्ञापन---

TVS Apache 160 में एक डिजिटल क्लस्टर (स्पीडोमीटर) भी मिलता है जो TVS SmartXonnect से लैस है। वहीं बाइक में LED हेडलैंप और टेललैंप मिलता है। इस बाइक को बारिश में मौसम में भी आसानी से चलाया जा सकता है। इसमें ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी दी गई है। Apache RTR 160 का रेस एडिटिंग यूथ को आकर्षित करेगा ।

इसके अलावा नई पल्सर N160 में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेगा। यह प्रीमियम है और कई अच्छे फीचर्स से लैस है। में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का भी सपोर्ट मिलेगा, यानी अब आपको नेविगेशन देखने के लिए बार-बार फ़ोन देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इंजन और पावर 

मॉडल TVS Apache RTR 160 2V Bajaj Pulsar N160
इंजन 159.7 cm 164.82 cc
पावर 16 PS 16PS
टॉर्क 13.85 Nm 14.65 Nm
गियर 5 स्पीड 5 स्पीड

Apache RTR 160 के नए एडिशन के इंजन में मोस्ट पावरफुल 160cc का एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 16.04 PS की पावर और 13.85 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 3 राइड मोड्स मिलते हैं जिसमें Sport, Urban और Rain मिलते हैं। जबकि Bajaj Pulsar N160 में 160cc का एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 16.04 PS की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

दोनों ही इंजन बेहतर हैं लेकिन यहां पर अपाचे 160 V2 रसिंग एडिशन का इंजन हमें थोडा बेहतर और रिफाइंड नज़र लगा। पावर की कमी इनमें से किसी भी इंजन में आपको नहीं मिलेगी। सिटी से लेकर हाईवे पर भी ये बेहतर हैं।

दमदार ब्रेकिंग

बेहतर ब्रेकिंग के लिए Bajaj Pulsar N160 में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बाइक आगे और पीछे के टायर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।  इसके अलावा Apache RTR 160 बाइक में Dual चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है।

कौन सी बाइक है वैल्यू फॉर मनी ?

दोनों ही बाइक्स के फीचर्स से लेकर इंजन लगभग समान हैं। लेकिन डिजाइन के मामले में  Apache RTR 160 रेसिंग एडिशन Bajaj Pulsar N160 से थोड़ा बेहतर नजर आती है। साथ ही यह बाइक करीब 11,000 रुपये सस्ती है। ऐसे में अपाचे 160 एक वैल्यू फॉर मनी बाइक नजर आती है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले देखिये नई Mahindra Thar 5 Door की तस्वीरें! Force Gurkha से होगा मुकाबला

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Jul 15, 2024 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें