---विज्ञापन---

कार जितनी पावर के साथ Triumph की नई बाइक 22 अक्टूबर को होगी लॉन्च, टीजर हुआ जारी

Triumph: EICMA 2024 इवेंट के लिए Triumph पहले ही अपने नये मॉडल का एक टीजर पोस्ट अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। टीजर में बाइक के फ्यूल टैंक पर 800 बैज देखने के लिए मिल रहा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 12, 2024 10:41
Share :

Triumph New 800cc Bike:  गोवा में EICMA 2024 इस साल नवंबर में शुरू होने जा है। यह इवेंट हर साल होता है जहां कई कंपनियां अपनी बाइक्स को पेश करती हैं। बही से कई कंपनियां ने अपने नए-नए मॉडल के टीजर जारी करना भी शुरू कर दिया है।

बाइक निर्माता कंपनी Triumph ने भी अपनी नई बाइक के इंजन का टीजर दिखाया है जो  इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस टीजर में बाइक का फ्यूल टैंक नजर आ रहा है जिस पर 800 बैज लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। हम यहां पर आपको Triumph की इसं नई बाइक की ज्यादा जानकारी दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

टीजर में मिली ये जानकारी

EICMA 2024 इवेंट के लिए Triumph पहले ही अपने नये मॉडल का एक टीजर पोस्ट अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। टीजर में बाइक के फ्यूल टैंक पर 800 बैज देखने के लिए मिल रहा है। इसके साथ ही नई बाइक की शुरुआत की तारीख 22 अक्टूबर लिखा है। इसके अलावा इस आगामी बाइक की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

---विज्ञापन---

दमदार होगा इंजन

टीजर के मुताबिक बाइक में लगा इंजन काफी दमदार साबित होने वाला है। फ्यूल टैंक पर लगे 800 बैज के मुताबिक ट्रायम्फ की नई बाइक 800cc इंजन के साथ आएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इंजन को थोड़ा थोड़ा कॉम्पैक्ट किया जा सकता है। इतना ही नहीं इंजन बूस्ट करने के लिए एक नया ECU भी देखन के  लिए मिल सकता है।

Triumph likely launch affordable Speed 400 on 17 September, Triumph Speed 400 comparision Royal Enfield, Triumph Speed 400 price, Triumph Speed 400 features, Triumph Speed 400 mileage

स्पोर्टी होगा डिजाइन

इस नई बाइक का डिजाइन काफी स्पोर्टी रहने वाला है। इसका टैंक बोल्ड और स्पोर्टी हो सकता है। इस नए मॉडल को यूथ को टारगेट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में कई  एडवांस्ड फीचर्स  को शामिल किया जा सकता है।इ

स बाइक को लंबे टूर करने के लिए उतारा जायेगा। इस बाइक की कीमत को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं मिली है। लेकिन हम आपको इसकी भी जानकारी जल्द ही शेयर करेंगे।

यह भी पढ़ें: Maruti Swift से Hyundai Creta तक, ये 10 कारें ग्राहकों की बनीं पहली पसंद

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Oct 12, 2024 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें