Toyota Rumion: इंडियन कार बाजार में इन दिनों एसयूवी कार हाई डिमांड पर हैं। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में किफायती दाम में कम खर्च देने वाली धाकड़ कार लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में टोयोटा ने इस सेगमेंट में धमाका किया है।
Rumion को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी
टोयोटा ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई धाकड़ कार Rumion को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। खास बात यह है कि इस कार में सीएनजी वर्जन भी आने का अनुमान है। यह Maruti की Ertiga पर बेस्ड होगी, जिससे इस कार की कीमत भी 10 लाख एक्स शोरूम प्राइस होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Toyota Rumion में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन
जानकारी के अनुसार Toyota Rumion में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन मिलेंगे। यह 7-सीटर कार होगी और यह कंपनी की चौथी एमपीवी कार है। अनुमान है कि इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह जानदार इंजन 103 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
बड़े अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए एयरबैग
कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, एबीएस और एडीएएस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें बड़े अलॉय व्हील मिलेंगे, जो इस कार के लुक को शानदार बनाएंगे। यह कार फिलहाल ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही है। फिलहाल कंपनी ने इंडिया में इसके लॉन्च की डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इस कार को कंपनी सितंबर 2023 तक बाजार में पेश कर दे।
क्या होती है MPV गाड़ियां और जानें इसके फायदे
मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) गाड़ियों को इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे इनमें ज्यादा सामान, ज्यादा लोगों को लेकर आवाजाही की जा सके। आमतौर पर एमपीवी पांच और सात सीटर वाली गाड़ियां होती हैं। बीच की सीट पर ड्राइवर सीट जैसे ऑप्शन भी इस तरह की गाड़ियों में दिए जाते हैं और आखिरी लाइन की सीटें आसानी से फोल्ड हो जाती हैं जिससे गाड़ी में ज्यादा सामान रखा जा सकता है। एमपीवी सेगमेंट की गाड़ियां उन लोगों के लिए ज्यादा मुफीद रहती हैं जिनका परिवार बड़ा होता है और सभी एकसाथ घूमने जाते हैं।