---विज्ञापन---

ऑटो

Toyota Fortuner से लेकर Innova पर 3.52 लाख का बंपर डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही समय के लिए

Toyota Festive offers: इस त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए टोयोटा ने अपनी गाड़ियों पर खास खास ऑफर्स पेश किये हैं। टोयोटा ने अपनी लग्जरी सेडान टोयोटा कैमरी पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दे दिया है....

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Oct 12, 2024 14:13

Toyota Festive offers: देश में फेस्टिव सीजन की धूम मची हुई है। कार बाजार में डिस्काउंट और ऑफर्स की लाइन लगी हुई है। इस बार गाड़ियों ज्यादा ऑफर्स इसलिए भी है क्योंकि डीलर्स के पास पुराना स्टॉक अभी भी पड़ा हुआ है जिसे क्लियर करने के लिए बड़े-बड़े डिस्काउंट का सहारा लिया जा रहा है।

इस त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए टोयोटा ने अपनी गाड़ियों पर खास खास ऑफर्स पेश किये हैं। टोयोटा ने अपनी लग्जरी सेडान टोयोटा कैमरी पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दे दिया है….

---विज्ञापन---

टोयोटा कैमरी पर सबसे बड़ी बचत

टोयोटा कैमरी पर इस महीने 1.5 लाख रुपये की छूट के अलावा 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इतना ही नहीं इस कार पर 50,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 52,000 रुपये की 5 साल की वारंटी फ्री दी जा रही है। इस तरह कुल छूट 3.52 लाख रुपये तक की बचत आपको इस का पर मिल रही है।

---विज्ञापन---

इस महीने टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट चल रहा है। इस गाड़ी पर कुल 1.80 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर पर 58,200 रुपये और इसके टर्बो वेरिएंट पर 86,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इतना ही नहीं टोयाटा रुमियन पर 48,000 रुपये की छूट मिल रही है।

इस महीने अगर आप टोयोटा ग्लैंजा खरीदने का विचार है ताे इस पर कुल 66,700 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का ग्राहक ऑफर, 20,000 रुपये का लॉयल्टी/एक्सचेंज बोनस, 3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा 13,800 रुपये तक की 5 साल की वारंटी और 9,900 रुपये का रखरखाव पैकेज फ्री पाने का मौका है।

हाईराइडर हाइब्रिड पर 86,000 रुपये का डिस्काउंट 

इस महीने टोयोटा हाईराइडर हाइब्रिड खरीदने पर 86,500 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं, जिसमें 23,500 रुपये की 5 साल की फ्री वारंटी भी शामिल है। इसके S, G और V वेरिएंट पर 57,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है, जबकि हाइराईडर E वेरिएंट पर 32,900 रुपये तक लाभ उठा सकते हैं। वहीँ इस महीने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया रहा हैं।

फॉर्च्यूनर पर हैवी डिस्काउंट

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर इस महीने 1.30 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है, जिसमें 30,000 रुपये की ग्राहक छूट और 1 लाख रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

जबकि टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर पर 75,000 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट और 1 लाख रुपये एक्सचेंज बोनस और 55,000 रुपये की डियो एडिशन किट फ्री पाने का मौका है। इस तरह फॉर्च्यूनर पर कुल 2.30 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Citroen Basalt का हुआ क्रैश टेस्ट, जानें बच्चे और बड़ों के लिए कितनी सेफ

First published on: Oct 12, 2024 02:13 PM

संबंधित खबरें