2025 Cheapest 7 seater Family cars: भारत में अब सस्ती 7 सीटर का दौर है। अब कम कीमत में आपको ऐसी किफायती कार मिल जायेगी जिसमें आपकी पूरी फैमिली आसानी से फिट हो जाएगी। इतना ही नहीं, दमदार इंजन के साथ आपको बढ़िया माइलेज का भी फायदा मिलेगा। आजकल लोग वीकेंड पर अपनी कार से ही घूमने निकल पड़ते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए कंपनियां ऐसे ही बजट फ्रेंडली मॉडल लेकर आ रही हैं। अगर आपका भी मन ऐसी ही सस्ती कार खरीदने का कर रहा है तो यहां हम आपको बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं…
Renault Triber
- 6.09 लाख रुपये से शुरू
हाल ही Renault Triber अपडेट होकर बाजार में आई है। यह एक 7 सीटर फैमिली कार है। इसमें 5 बड़े और 2 छोटे लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसके बूट में आपको बहुत ज्यादा स्पेस नहीं मिलेगा। नई Triber में 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। ट्राइबर की माइलेज 20 kmpl है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स और EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं।
Maruti Suzuki Eeco
- कीमत: 5.44 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी ईको एक वैल्यू फॉर मनी 7 सीटर कार है। इसे रफ एंड टफ इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल ही में इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। इसमें 5/7 सीटों का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क मिलता है। पेट्रोल मोड पर ईको 20kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है। पर्सनल और कमर्शियल आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Maruti Ertiga
- कीमत: 8.84 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी अर्टिगा सही मायनों में एक बढ़िया फैमिली कार है। इसकी कीमत 8.84 लाख रुपये से शुरू होती है। 7 लोगों के इसमें बैठने की जगह है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 1.5 लीटर की का K-सीरीज डुअल जेट इंजन लगा है जो 101hp की पावर और 136 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस किया है। Ertiga पेट्रोल के साथ CNG में भी उपलब्ध है। पेट्रोल मोड पर यह कार 20.51kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG पर माइलेज बढ़कर 26km/kg तक जाती है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Hybrid SUV: भारत में जल्द आ रहीं ये 3 हाइब्रिड SUV! माइलेज 30km के पार