---विज्ञापन---

ऑटो

नई Tata Sierra 2025 के लॉन्च से पहले जानिए 5 बड़ी बातें, डिजाइन से इंजन तक की डिटेल

Tata Motors 25 नवंबर 2025 को नई Tata Sierra SUV ला रही है, लॉन्च से पहले जानते हैं इसके डिजाइन, फीचर्स, इंजन, कीमत और इलेक्ट्रिक वर्जन से जुड़ी खास बातें.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 11, 2025 11:08
Sierra
नए अवतार में लौट रही Sierra. (Photo-Tata)

Five Things About Tata Sierra: कभी भारतीय सड़कों पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली टाटा सिएरा (Tata Sierra) अब एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है. टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट 25 नवंबर 2025 तय कर दी है. 1990 के दशक में लॉन्च हुई सिएरा भारत की पहली लाइफस्टाइल SUV मानी जाती थी. अब 30 साल से ज्यादा समय बाद यह SUV पूरी तरह नए अवतार में लौट रही है- जिसमें पुरानी यादों की झलक और नई तकनीक का मेल देखने को मिलेगा.

मॉर्डन प्लेटफॉर्म और दमदार इंजन ऑप्शन

नई सिएरा को टाटा के Gen2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस SUV में पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों तरह के इंजन विकल्प मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और बाद में लॉन्च होने वाला इलेक्ट्रिक वेरिएंट शामिल होगा. खास बात यह है कि टर्बो पेट्रोल इंजन लगभग 170hp की पावर देने में सक्षम हो सकता है. वहीं, इलेक्ट्रिक वर्जन में Curvv EV और Harrier EV की तरह 55kWh या 65kWh बैटरी पैक देखने को मिल सकता है.

---विज्ञापन---

कीमत और पोजिशनिंग

टाटा सिएरा को कंपनी अपने SUV लाइनअप में Curvv और Harrier के बीच रखेगी. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है. इस तरह यह SUV मिड-सेगमेंट ग्राहकों को आकर्षित करेगी जो दमदार डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ एक भरोसेमंद SUV चाहते हैं.

डिजाइन: पुरानी पहचान के साथ नया लुक

2025 सिएरा के डिजाइन में पुरानी सिएरा की झलक साफ नजर आती है- खासकर इसका रैपअराउंड रियर ग्लास सेक्शन जो 90 के दशक की पहचान था. अब इसे और मॉडर्न टच के साथ दोबारा लाया गया है. SUV का बॉडी डिजाइन ज्यादा एयरोडायनामिक है, जिसमें चौड़े व्हील आर्च, फुल-विड्थ LED DRLs और 19-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं. साथ ही फ्लश डोर हैंडल और सिग्नेचर ग्रिल इसे बिल्कुल भविष्यवादी लुक देते हैं.

---विज्ञापन---

इंटीरियर: लग्जरी फीचर्स और डिजिटल सेटअप

नई सिएरा के केबिन में एक प्रीमियम और हाई-टेक माहौल मिलेगा. इसमें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट दिया जाएगा- एक ड्राइवर डिस्प्ले, एक सेंट्रल इंफोटेनमेंट और एक पैसेंजर स्क्रीन. साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे. सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360° कैमरा, ADAS, ESP और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

इनसे होगी Sierra की टक्कर

लॉन्च के बाद टाटा सिएरा का मुकाबला भारत की सबसे पॉपुलर मिडसाइज SUVs से होगा- जैसे ह्युंडई क्रेटा, किया सेल्टॉस, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर. हालांकि, अपनी अनोखी डिजाइन हेरिटेज, मल्टी-पावरट्रेन ऑप्शन्स और इलेक्ट्रिक वेरिएंट की संभावना के चलते सिएरा बाजार में एक लाइफस्टाइल SUV के रूप में अलग पहचान बनाने की पूरी क्षमता रखती है.

नई टाटा सिएरा केवल एक SUV नहीं, बल्कि भारत की ऑटोमोटिव कहानी की वापसी है. यह SUV न सिर्फ पुरानी सिएरा की यादें ताजा करेगी, बल्कि मॉर्डन टेक्निक, प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ नए जमाने की जरूरतों को भी पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें- 2025 Hyundai Venue के 10 दमदार फीचर्स, जो Maruti Brezza में नहीं मिलते!

First published on: Nov 11, 2025 11:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.