Tata Punch Cng: टाटा ने अपनी अवेटेड कार पंच का सीएनजी वर्जन तैयार कर लिया है। अनुमान है कि जल्द ही इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया जाए। सबसे पहले कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इसकी एक झलक पेश की थी।
कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा
जानकारी के अनुसार इस धाकड़ कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह धांसू कार 77 hp की पावर और 97 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। Tata Punch Cng की लंबाई 3,827mm, चौड़ाई 1,742mm और ऊंचाई 1,615 mm की है।
कार में लगभग 150 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा
इस दमदार कार में CNG के 30-30 किलो के दो सिलेंडर दिए जाएंगे। इससे पहले कंपनी altroz सीएनजी में दो सिलेंडर दे चुकी है। कार में 2,445 mm का व्हीलबेस मिलेगा और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187 mm का है। इस धाकड़ कार में लगभग 150 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Hyundai ले आया फ्लाइंग कार, अब तो इसे ही खरीदेंगे, जानें क्या है लॉन्च डेट?
Tata Punch Cng को कंपनी ने ICE प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई
यह कार 25 KM से ज्यादा की माइलेज देगी। Tata Punch Cng को कंपनी ने ICE प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। फिलहाल इसके प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव चार वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन
बाजार में यह कार maruti suzuki brezza और hyundai exter को टक्कर देगी। कार में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए जाएंगे। Tata Punch सीएनजी में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम और आईआरए-कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By