Tata Nexon EV Max XZ Plus Lux: लेम्बोर्गिनी अपने डैशिंग स्टाइल, हाई स्पीड और लग्जरी के लिए जानी जाती है। लेकिन इसकी ऊंची कीमत होने के चलते कई लोग इसे चाहकर भी नहीं ले पाते। अब टाटा मोटर्स ने लोगों के लिए एक धाकड़ इलेक्ट्रिक कार बनाई है। हम बात कर रहे हैं Max XZ Plus Lux.
9 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ती है कार
यह कार सिर्फ 9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेने में समक्ष है। Tata Nexon EV Max XZ Plus Lux में कंपनी तीन अट्रैक्टिव कलर Daytona Grey, Pristine White और Intensi Teal ऑफर करती है। कार में एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, हाई डेफिनेशन रियर व्यू कैमरा, छह भाषाओं में वायस असिस्टेंस दिया गया है।
फास्ट चार्जर से महज 56 मिनट में चार्ज होती है यह धांसू कार
कार डीसी फास्ट चार्जर से 0 से 80 फीसदी तक महज 56 मिनट में चार्ज हो जाती है। Tata Nexon EV Max XZ Plus Lux कंपनी की 5 सीटर कार है। इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स – फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
Tata Nexon EV Max XZ Plus Lux में बड़ा 350 लीटर का बूट स्पेस
कार में 40.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है। जो सड़क पर 141.04 Bhp की पावर देता है। जानकारी के अनुसार इस कार को फुल चार्ज होने में करीब 15 घंटे लगते हैं। Tata Nexon EV Max XZ Plus Lux में बड़ा 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम
Tata Nexon EV Max XZ Plus Lux 18.79 लाख रुपये एक्स शोरूम (दिल्ली) में मिलती है। यह दमदार कार 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जिसमें एचडी डेफिनेशन है।
कार के साथ 3.3 KW का एसी चार्जर और तीन ड्राइविंग मोड
कार के साथ 3.3 KW का एसी चार्जर मिलता है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड ईको, सिटी और स्पोर्ट दिया गया है। बाजार में यह कार Mahindra XUV400 EV EL Fast Charger से मुकाबला करती है, जिसकी कीमत बाजार में 18.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
Tata Nexon EV Prime XZ Plus Lux Dark Edition की बाजार में कीमत 17.19 Lakh लाख
Tata Nexon EV Prime XZ Plus Lux Dark Edition की बाजार में कीमत 17.19 Lakh लाख रुपये एक्स शोरूम है। जिसका मुकाबला Toyota Urban Cruiser Hyryder G HYBRID से होता है, जिसकी कीमत 18.49 लाख रुपये एक्स शोरूम है।