Auto Expo 2023: Tata Motors ने Auto Expo 2023 में अपनी Punch i-CNG और Altroz i-CNG से पर्दा उठा दिया है। इन दोनों कारों से टाटा मोटर्स की सीएनजी संचालित वाहन पोर्टफोलियो पहले से ओर मजबूत होगा Punch CNG टाटा की माइक्रो-एसयूवी है। पंच में कंपनी पहली ट्विन-सिलेंडर तकनीक दे रही है। इसमें 30 लीटर के दो सीएनजी सिलेंडर टैंक हैं। एसयूवी सेगमेंट में सनरूफ वाली यह एकमात्र सीएनजी मॉडल है। इसके अलावा, पंच i-CNG के बाहरी हिस्से में हुड के तहत कोई बदलाव नहीं किया गया है, माइक्रो-एसयूवी को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
और पढ़िए –Mahindra Thar RWD क्यों है 4WD One से अलग, जानिए कीमत और खासियत
Punch CNG में 1.2L 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन है। पावर और टॉर्क के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया है। बता दें पंच के पेट्रोल मोड में 85bhp और 113Nm का टार्क पैदा होता है। वहीं 72bhp और 95Nm का टार्क पैदा करता है। सीएनजी में इससे मामूली गिरावट देखने को मिलेगी। इसका माइलेज करीब 30km/kg रहने की उम्मीद है। पंच सीएनजी में डुअल एयरबैग, ब्रेक स्वे कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और सेंट्रल लॉकिंग आदि फीसर्च होंगे।
वहीं, जानकारी के मुताबिक Altroz CNG में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स इंजन होगा। कार के डिजाइन से लेकर केबिन तक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह अपने पेट्रोल वर्जन की तरह ही होंगी। इसका माइलेज करीब 30km/kg रहने की उम्मीद है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें