---विज्ञापन---

सुजुकी बना रही फ्लाइंग कार, इस कंपनी के साथ हुई गुपचुप डील, जानें डिटेल

Auto News: जापानी ऑटो कंपनी सुजुकी फ्लाइंग कार बनाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए स्काईड्राइव कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। सुजुकी की यह eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग) कार न्यू जेनरेशन व्हीकल होगा। यह फ्यूरिस्टिक कार भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगी कंपनी इसे फ्यूरिस्टिक जरूरतों को ध्यान में रखकर […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 20, 2023 19:54
Share :
suzuki flying car, skydrive, auto news,
फाइल फोटो

Auto News: जापानी ऑटो कंपनी सुजुकी फ्लाइंग कार बनाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए स्काईड्राइव कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। सुजुकी की यह eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग) कार न्यू जेनरेशन व्हीकल होगा।

यह फ्यूरिस्टिक कार भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगी

कंपनी इसे फ्यूरिस्टिक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार कर रही है। जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Japan Suzuki Motor Corporation) और स्काईड्राइव (skydrive) ने इस पार्टनरशिप की घोषणा पेरिस ऑटो शो में की है। इस पार्टनरशिप के तहत स्काईड्राइव अपने प्रोडक्ट को सुजुकी के प्लाट में मैन्युफैक्चर करेगा।

---विज्ञापन---

eVTOL एक बार में कई पैसेंजर को लेकर उड़ सकता है

फिलहाल कंपनी ने अपने इस व्हीकल के बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है। यह नया व्हीकल साल 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी का यह eVTOL एक बार में कई पैसेंजर को लेकर उड़ सकता है और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सक्षम है।

उड़ने वाली कार प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर चुकी है

2018 में स्थापित कंपनी पहले से ही उड़ने वाली कार प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर चुकी है और इसने सफलतापूर्वक 2019 में एक चालक दल के साथ टेस्टिंग पूरी की थी। बता दें कंपनी पहले से ही जापान नागरिक उड्डयन ब्यूरो (JCAB) और संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) जैसे हवाई यातायात नियामकों के साथ भी काम कर रही है।

---विज्ञापन---

पेरिस ऑटो शो में की घोषणा 

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी की घोषणा हाल ही में आयोजित पेरिस ऑटो शो में की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुज़ुकी की भूमिका मानव संसाधन प्रदान करने और मैन्युफैक्चरिंग के लिए उचित स्थान बनाने की भी होगी। इसमें सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे और सेफ्टी का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 20, 2023 07:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें