---विज्ञापन---

ऑटो

Skoda की इस सस्ती SUV के लोग हुए दीवाने, 5 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

Skoda Kylaq ने आते ही जबरदस्त शुरुआत की है। पिछले महीने (मार्च) इसकी 5,327 यूनिट्स की बिक्री हुई। कंपनी की कुल बिक्री 7,422 यूनिट के आधे से भी ज्यादा है। वहीं भारी डिमांड के चलते इस छोटी एसयूवी का वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 22, 2025 16:25

भारत में एसयूवी सेगमेंट अब काफी बड़ा हो चुका है। कुछ समय पहले आई Skoda Kylaq देखते ही देखते ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रही। स्कोडा की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी इस समय खूब पसंद की जा रही है और इसकी इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसकी शुरुआती कीमत महज 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कायलाक स्कोडा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे कम बजट में उतारा गया है। कीमत से लेकर डिजाइन, स्पेस और परफॉरमेंस के मामले में यह अपने सेगमेंट की बेस्ट SUV मानी जा रही  है।

5 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

Skoda Kylaq ने आते ही जबरदस्त शुरुआत की है। पिछले महीने (मार्च) इसकी 5,327 यूनिट्स की बिक्री हुई। कंपनी की कुल बिक्री 7,422 यूनिट के आधे से भी ज्यादा है। वहीं भारी डिमांड के चलते इस छोटी एसयूवी का वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है। कंपनी के मुताबिक अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर इसकी वेटिंग 2 से 5 महीनों तक पहुंच गई है।

---विज्ञापन---

ख़ास बात ये है कि ग्राहकों से मिल रहे अच्छे रिस्पोंस को देखते हुए स्कोडा ने इस एसयूवी के इंट्रोडक्ट्री प्राइस को इस महीने के अंत तक आगे बढ़ा दिया है। Kylaq के बेस क्लासिक वेरिएंट का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा 5 महीनों का है। जो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं मिड-स्पेक्स सिग्नेचर और सिग्नेचर प्लस वेरिएंट की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 3 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट यानी प्रेस्टीज ट्रिम के लिए 2 महीने इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि ये वेटिंग अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप पर निर्भर करता है।

---विज्ञापन---

30,000 यूनिट्स डिलीवर करने की योजना

जानकारी के लिए बता दें कि Skoda Kylaq की डिलीवरी शुरु हो चुकी है और पहले फेज में मई तक तकरीबन 30,000 यूनिट्स को डिलीवर करने की योजना है। कुछ दिनों पहले स्कोडा ने बेस मॉडल क्लॉसिक ट्रिम की बुकिंग बंद कर दी थी। लेकिन अब एक बार फिर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। Kylaq को MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली है।

इंजन और पावर

Skoda Kylaq में 1.0 लीटर का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।इसे 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये एसयूवी 19kmpl तक का माइलेज देती है। इस गाड़ी की कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें: भारत में बंद हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल! जानिए बड़े कारण

First published on: Apr 22, 2025 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें