Skoda Kylaq को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। कीमत, डिजाइन और फीचर्स के दम पर इस गाड़ी ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। 7.89 लाख से शुरू होने वाली Skoda Kylaq की डिलीवरी 27 जनवरी से शुरू होने वाली है। सेफ्टी के मामले में इस गाड़ी ने पूरे नंबर प्राप्त कर लिए हैं। भारत NCAP (BNCAP) क्रैश टेस्ट में Kylaq ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें बच्चे और बड़े सुरक्षित रहेंगे।
एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में Skoda Kylaq ने 32 में से 30.88 अंक (97%) हासिल किए हैं। फ्रंटल ऑफसेट बैरियर टेस्ट में इसे 16 में से 15.035 अंक (94%) प्राप्त हुए हैं। साइड-मूविंग डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे 15.840 अंक (16 में से) मिले हैं। चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में इसे 49 में से 45 अंक (92%) प्राप्त हुए हैं। 1.5 और 3 साल के बच्चों के लिए फ्रंटल और साइड टेस्ट में इसे क्रमश: 16 और 8 अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि चाइल्ड सीट असेसमेंट में कार को पूरे नंबर मिले हैं।
इंजन और पावर
नई Skoda Kylaq में 1.0-लीटर TSi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस एसयूवी से कंपनी को बड़े पैमाने पर बिक्री और टियर-3 और टियर-4 शहरों तक पहुंचने की उम्मीद है। स्कोडा के लिए उसकी Kylaq एक बहुत ही ख़ास कार है।
साफ-सुथरा डिजाइन
Skoda Kylaq का डिजाइन साफ-सुथरा है। साइज़ में यह कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से सिटी में इसे राइड करने में आसानी होगी। इसमें स्पेस काफी अच्छा मिलता है। इसका फ्रंट और रियर लुक कुशाक से काफ़ी मिलता-जुलता है, लेकिन प्रोफ़ाइल से यह छोटा दिखाई देता है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गये हैं।
प्रीमियम इंटीरियर
नई Skoda Kylaq का इंटीरियर बेहद प्रीमियम है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग और कैंटन का 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फ़ीचर्स शामिल हैं। सभी वेरीएंट्स में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफ़िक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट्स, हेडरेस्ट और तीन-पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी ब्रेजा
भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUV मारुति सुजुकी ब्रेजा को क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। यह क्रैश टेस्ट ग्लोबल NCAP द्वारा कराया गया था। ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है। Skoda Kylaq की कीमत 7.89 से शुरू होती है। कीमत में करीब 45 हजार का फर्क है। डिजाइन के मामले में Kylaq , ब्रेजा से ज्याद प्रीमियम और बेहतर नज़र आती है। वहीं क्वालिटी के मामले में भी यह SUV ज्यादा दमदार लग रही है। ऐसे में ब्रेजा की सेल पर असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Hyundai Creta Electric की कीमत हुई लीक! इतने में मिलेगा बेस वेरिएंट