स्कोडा ने भारत में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ कंपनी ने में अब तक सबसे ज्यादा कारें बेच डाली हैं । बीते महीने कंपनी ने 7,422 यूनिट्स की बिक्री की है। स्कोडा ने बताया कि ये उसकी भारत में अब तक उनकी highest बिक्री है। और इसके पीछे नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq का बहुत बड़ा हाथ है। इतना ही नहीं Slavia और Kushaq का सपोर्ट भी कंपनी को मिला है। हाल ही में स्कोडा ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। भारत में कंपनी को आये हुए 25 साल पूरे हो हैं और ये पहली बार है जब कंपनी ने किसी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। आइये जानते हैं नई Kylaq के बारे में जिसकी वजह से स्कोडा की बिक्री को बूस्ट मिला।
Skoda Kylaq: कीमत और फीचर्स
नई Skdoa Kylaq एक शानदार कॉम्पैक्ट SUV है। जिसने आते ही बाजार में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है। इस इस गाड़ी का डिजाइन फ़्रेश लगता है। इसकी फिट और फिनिश बेहतर है। इस गाड़ी में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है, इसमें 5 लोग आसानी बैठ सकते हैं। इस गाड़ी की सीटें काफी आरामदायक है। Kylaq में 270 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जहां अप अपना जरूरी सामान रख सकते हैं।
सेफ्टी के के लिए इसमें 6 एयरबबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं। स्कोडा कायलाक में 189 का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इंजन की बात करें तो स्कोडा कायलाक में 1.0L का TSi पेट्रोल इंजन लगा है जो 115PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आता है। कीमत: 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है। 8 लाख से कम कीमत में आने वाली यह कार एक परफेक्ट चॉइस बन सकती है।
यह भी पढ़ें: ग्राहकों को झटका! आज से नई कार खरीदना हुआ महंगा, डिस्काउंट भी हुए बंद