Simple Energy: टू व्हीलर निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी की इंडियन मार्केट को लेकर बड़ी प्लानिंग है। वह अगले 18 महीने में बाजार में दो नए ईवी स्कूटर और एक बाइक पेश करेगी। हाल ही में कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One पेश किया है।
सिंगल चार्ज पर मिलेगी हाई ड्राइविंग रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए तीनों टू व्हीलर हाई परफॉर्मेंस व्हील होंगे। इन्हें किफायती दाम व सिंगल चार्ज पर हाई ड्राइविंग रेंज के साथ उतारा जाएगा। अनुमान है कि नए स्कूटरों की कीमत 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये एक्स शोरूम के रखा जाएगा। वहीं, बाइक की कीमत 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक रखी जा सकती है।
और पढ़िए – Mahindra ने सभी कयासों पर लगाई ब्रेक, किया Thar 5-door के लॉन्च पर बड़ा खुलासा, जानें फुल डिटेल
Simple One स्कूटर में 4.8 kWh का बैटरी पैक
बता दें हाल ही पेश किए Simple One स्कूटर में 4.8 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसे 8.5 kW की मोटर के साथ जोड़ा गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 236 km तक चलता है। स्कूटर 11bhp की पावर और 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
7 इंच टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप स्कूटर को बुक कर सकते हैं। स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी, एलईडी हेडलैंप, 7 इंच टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर शुरूआती कीमत 109999 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगा।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By