---विज्ञापन---

ऑटो

काम की खबर: सर्दियों में कितना रखें कार के AC का टेंपरेचर, कितना सेहत के लिए अच्छा?

सर्दियों में कार का हीटर ज्यादा गर्म करना सेहत और ड्राइविंग दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है. तो आइए जानते हैं कार के AC का टेंपरेचर कितना रखना सही है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 16, 2025 11:37
सर्दियों में कार का हीटर सही तापमान पर रखना है जरूरी. (Photo-Freepik)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Winter Driving Car AC Temperature: अक्सर लोग अपनी कार के हीटर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ा लेते हैं, ताकि ठंड से बचा जा सके. लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं कि ज्यादा गर्म हवा ड्राइविंग और सेहत दोनों के लिए हानिकारक हो सकती है. इसलिए सही कार का टेंपरेचर रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं, सर्दियों में कार में हीटर और एसी का आदर्श तापमान क्या होना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

कार AC का तापमान कितना रखना सही?

---विज्ञापन---

सर्दियों में कार के अंदर हीटर का तापमान बाहर के तापमान से बहुत ज्यादा अलग नहीं होना चाहिए. आदर्श रूप से केबिन का टेंपरेचर 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए. इससे ड्राइविंग सुरक्षित रहती है और शरीर भी ज्यादा गर्म या ठंडा महसूस नहीं करता.

लंबी ड्राइव के लिए टेंपरेचर सेटिंग

---विज्ञापन---

अगर आप लंबी ड्राइव पर जा रहे हैं, तो केबिन टेंपरेचर को 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रखें. ज्यादा गर्मी से सुस्ती आती है, एकाग्रता कम होती है और स्कीन, आंखें व नाक ड्राई होने लगती हैं. कार में घुसते ही भारी कपड़े उतार दें और फिर हीटर का टेंपरेचर सेट करें.

हीटर के फायदे और नुकसान

हीटर या ब्लोअर ज्यादा समय तक चलाने से कार के अंदर की हवा ड्राई हो जाती है. इससे शरीर की नमी कम हो जाती है और आंखों व नाक में परेशानी हो सकती है. इसलिए गर्मी का संतुलित स्तर रखना जरूरी है. इसके अलावा, हल्का गर्म वातावरण ड्राइविंग के लिए भी बेहतर होता है क्योंकि ध्यान और रिफ्लेक्स तेज रहते हैं.

सर्दियों में कार की सेफ्टी

सर्दियों में सिर्फ खुद को ही नहीं, बल्कि अपनी कार का भी ध्यान रखना जरूरी है. बैटरी की परफॉर्मेंस ठंड में लगभग 50 फीसदी कम हो सकती है. इसलिए एंटीफ्रीज और कूलेंट लेवल सही रखें. टायर प्रेशर, ब्रेक फ्लूइड, लाइट्स और फॉगलैंप की जांच समय-समय पर करें. विंडशील्ड वाइपर और वॉशर फ्लूइड भी सही बैलेंस में होना चाहिए.

हीटर और डिफॉगर की जांच

कार का फ्रंट और रियर डिफॉगर, एसी और हीटर सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं, इसे चेक करना बहुत जरूरी है. सही हीटर सेटिंग और उपकरणों की जांच से ड्राइविंग सुरक्षित और आरामदायक रहती है.

सर्दियों में कार में हीटर का सही तापमान रखना और समय-समय पर वाहन की जांच करना बेहद जरूरी है. इससे ना सिर्फ आपकी ड्राइविंग सुरक्षित रहती है, बल्कि सेहत पर भी कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें- दमघोंटू हवा से घर में बचाएंगे ये 15 हजार से कम के Air Purifier, यहां है 7 ऑप्शन

First published on: Dec 16, 2025 11:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.