Royal Enfield Sherpa 650: रॉयल एनफील्ड लगातार अपनी मोटरसाइकिलों में अपडेशन करता है। इसी कड़ी में कपंनी न्यू जेनरेशन बाइक लेकर आने वाली है। इस धांसू बाइक का नाम Sherpa 650. अनुमान है कि यह बाइक नवंबर 2024 तक पेश की जाएगी। यह बाइक शुरुआती कीमत 3.20 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
बड़े हैंडल बार के साथ आरामदायक सिंगल सीट
इस न्यू जेनरेशन पेट्रोल बाइक में स्टाइलिश लुक्स मिलेंगे। इसमें बड़े हैंडल बार के साथ आरामदायक सिंगल सीट मिलेगी। बाइक में गोल हेडलाइट के साथ टर्न इंडिकेटर मिलेंगे। हाल ही में इस बाइक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें स्पोक व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलेंगे।
एबीएस की सेफ्टी
बाजार में Sherpa 650 की Triumph Scrambler 400 X, Moto Morini Seiemmezzo और Benelli Leoncino 500 से टक्कर लेगी। बाइक में एलईडी लाइट और डुअल चैनल एबीएस मिलेगा। एबीएस से बाइक के दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। इस बाइक में स्टाइलिश एग्जॉस्ट मिलेगा।
दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक
Royal Enfield Sherpa 650 दमदार 648cc का इंजन मिलेगा। यह ट्वीन एयर कूल्ड मोटर मिलेगी। यह जानदार बाइक 46.2 bhp की पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क देगी। बाइक में हैवी सस्पेंशन और दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलेगी। कंपनी ने अभी अपनी इस बाइक की डिलीवरी डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है।
13 लीटर का फ्यूल टैंक
बाजार में इसके टक्कर की Triumph Scrambler 400 X की बात करें तो इसमें 398.15 cc का इंजन मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक की सीट हाइट 835 mm की है। इसमें 39.5 bhp की पावर मिलती है।
1 वेरिएंट और 3 कलर
Triumph Scrambler 400 X में 1 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन मिलतें हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 2,62,996 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में 398.15 cc का BS6 इंजन मिलता है। बाइक में 39.5 bhp की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक के दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।